मुजफ्फरनगर : देश की सबसे बड़ी गुड़ मंडी का प्रतिनिधित्व करने वाली व्यापारियों की संस्था द गुड़ खांडसारी ग्रेन मर्चेंटस एसोसिएशन ने स्वयं ही एक मई से नौ मई तक गुड़ मंडी को बंद रखने की घोषणा की है.
![etv bhart](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09:46:26:1619712986_up-mzn-03-asias-largest-good-market-will-be-closed-for-09-days-dry-10083_29042021213202_2904f_1619712122_187.jpg)
बड़ी संख्या में व्यापारी कोरोना से ग्रसित
दी गुड़ खांडसारी ग्रेन मर्चेन्ट्स एसोसिएशन नवीन मंडी स्थल के अध्यक्ष संजय मित्तल और संस्था के न्यायाधीश हरिशंकर मूंधड़ा ने बताया कि देश में इस समय कोरोना बेकाबू हो रहा है. मुजफ्फरनगर में भी स्थिति काफी विकट है.
जनपद में कोरोना के बढ़ते प्रकोप से मृत्युदर में जबर्दस्त इजाफा हुआ है. खुद एसोसिएशन के मंत्री श्याम सिंह सैनी को भी बुखार है. वह घर पर ही आराम कर रहे हैं. इसी प्रकार बड़ी संख्या में व्यापारी कोविड-19 से संक्रमित हैं.
इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश : ऑक्सीजन सिलेंडर पाने के लिए लोगों को करना पड़ रहा है संघर्ष
उन्होंने कहा कि भारी संख्या में व्यापारियों की मांग के कारण एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि एक मई 2021 से 9 मई 2021 तक गुड़ मंडी और अनाज मंडी बंद रहेंगी ताकि मंडी में बढ़ते कोरोना वायरस की चेन को तोड़ा जा सके. उन्होंने कहा कि इससे व्यापारियों की और उनके परिवार की इस आपदा की घड़ी में सुरक्षा में मदद मिलेगी.