मुजफ्फरनगर: जिले के मीरापुर थाना क्षेत्र स्थित हैप्पी चाइल्ड केयर सेंटर की घटना है. डॉक्टर की लापरवाही से गलत इंजेक्शन लगने पर तीन महीने की मासूम बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत को लेकर परिजनों ने हैप्पी चाइल्ड केयर सेंटर में हंगामा किया. गुस्साए पिता ने कंपाउंडर और डॉक्टर की बीच सड़क में लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर और कंपाउंडर को गिरफ्तार कर लिया है.
इसी दौरान गुस्साए पिता ने कंपाउंडर और डॉक्टर की बीच सड़क में लात-घूसों से पिटाई कर दी. मौके पर मौजूद पुलिस ने कंपाउंडर और डॉक्टर को परिजनों से बचाकर थाने ले गई. मृतक बच्ची के परिजनों ने मीरापुर थाने में लापरवाह कंपाउंडर और डॉक्टर के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्यवाई की मांग की है.
परिजनों ने कहा कि जनपद के ग्रामीण इलाकों में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है, और स्वास्थ्य विभाग इन झोलाछाप डॉक्टरों पर कोई कार्रवाई नहीं करता. इनकी एक लापरवाही से मरीजों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है.
परिजन तीन महीने की बच्ची को डॉक्टर के पास लाए थे. डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से मासूम की मौत हो गई. परिजनों का कहना हैं डॉक्टर की लापरवाही से बच्ची की मौत हुई है.परिजनों की तहरीर पर डॉक्टर और कंपाउंडर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच के बाद इस पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-नेपाल सिंह, एसपी देहात