मुजफ्फरनगर : मेरठ रोड स्थित मूलचंद रेस्टोरेंट में शुक्रवार को गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल में हासिल उपलब्धियों को लोगों को बताने के लिए निकले हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी स्तर से उन्हें कैराना और मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में विकास की जानकारी देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने अपने युवा काल का जिक्र करते हुए कहा कि कॉलेज की ओर से यूपी घूमने आए थे. उस समय रात को उनकी बस सुरक्षित स्थान की तलाश करती थी, आम तौर पर बस पेट्रोल पंप या किसी ऐसे स्थान पर रुकती थी, जहां रोशनी और आपराधिक घटनाएं कम होती थी. गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल में देश विकास की ओर अग्रसर है. अब देश तरक्की करने की राह पर चल पड़ा है. इसके कारण ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री पीएम मोदी को बॉस कहकर पुकारते हैं. अमेरिका जैसे देश के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाते हैं. यह विकास के परिणाम हैं.
नितिन पटेल ने कहा कि मोदी जी ने देश को आतंकवाद, भ्रष्टाचार से मुक्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि आज मोदी और योगी के राज में यूपी में अपराध काफी कम हो रहे हैं. अपराधी भी भयभीत रहते हैं. आतंकवाद की जड़े उखाड़ने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है. अर्थव्यवस्था को विकास के पंख लगे हुए हैं. मोदी के कार्यकाल में कोरोना से जो लड़ाई सरकार ने लड़ी, दूसरे देशों में उसका उदाहरण दिया जाता है. प्रधानमंत्री ने कोरोना वैक्सीन मुफ्त जनता को लगवाने का कार्य किया है. देश की 140 करोड़ लोगों की आबादी आज नरेंद्र मोदी सरकार का लोहा मान चुकी है. इस मौके पर जिले के मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : मजार पर लगा 'जय श्री राम, जय सनातन का पोस्टर', सोशल मीडिया पर विवाद के बाद पुलिस ने हटवाया