कन्नौज: जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र में एक युवक पर युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. साथ ही शादी करने के एवज में दहेज में पांच लाख रुपये मांगने का भी आरोप लगाया गया. कोर्ट के आदेश पर युवक समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
मामला तालग्राम थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जानकारी के अनुसार, युवती की शादी छह माह पहले छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निवासी मनीष कुमार उर्फ सोनू से तय हुई थी. शादी के पहले ही मनीष ने युवती को अपने घर बुलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि युवक शादी करने का झांसा देकर एक माह तक दूसरे शहर में अपने साथ रखा. इस दौरान वह उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाता रहा. जब युवती ने शादी करने की बात कही तो युवक व उसके परिजन पांच लाख रुपये की मांग करने लगे. दहेज में रुपये देने में असमर्थता जताने पर युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया.
इसे भी पढ़ें : युवती से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो किया वायरल, गिरफ्तार
पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जब उसने मामले की शिकायत कोतवाली में की तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद उसने न्यायालय की मदद से मनीष व उसके पिता रामसेवक, मां राजरानी, बहन रेशमा देवी, भावना देवी व भाई अमित के खिलाफ तालग्राम थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रविवार को दहेज उत्पीड़न व दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.