ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगरः व्पापारियों में बदमाशों की दहशत, पलायन करने को मजबूर - बदमाशों के खौफ से पलायन कर रहे लोग

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र में बीते तीन दिन पहले एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दिनदहाड़े हुई व्यापारी की हत्या से लोगों में बदमाशों का खौफ है.

etv bharat
बदमाशों के खौफ से पलायन करने को मजबूर लोग
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 8:54 PM IST

मुजफ्फरनगरः जिले में बदमाशों का खौफ लोगों के दिलों-दिमाग में इस कदर हावी हो गया है कि वह अपना मकान छोड़ने को मजबूर हो गए हैं. दरअसल मामला मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के मोरना बाजार का है, जहां 3 दिन पूर्व एक दवा व्यापारी अनुज कर्णवाल की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. व्यापारी की हत्या करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे. इसके बाद पुलिस व्यापारी के हत्या आरोपियों की तलाश कर रही है. फिलहाल अभी तक हत्या आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

व्यापारी की हत्या के बाद लोगों में बदमाशों का भय.

बदमाशों के खौफ से व्यापारियों ने दुकान-मकान पर लगाए स्टीकर
मुजफ्फरनगर जनपद में तीन दिन पूर्व बदमाशों द्वारा एक दवा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिससे पूरे इलाके में खौफ का महौल बना हुआ है. बदमाशों के डर से व्यापारियों ने पलायन करना शुरू कर दिया है. कुछ व्यापारियों ने दुकान और मकान के सामने 'यह दुकान बिकाऊ है' के स्लोगन लिखे पोस्टर चस्पा किए हैं. व्यापारी विशाल ने बताया कि कई लोग बदमाशों के खौफ से पलायन कर गए हैं. वहीं कुछ लोग पलायन करने की तैयारी कर रहे हैं. मामला तूल पकड़ने पर आज मुजफ्फरनगर में राज्य मंत्री कपिदेव अग्रवाल, केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान सहित कई लोगों का जमावाड़ा लगा रहा.

हत्या आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के मोरना बाजार में तीन दिन पूर्व एक व्यापारी अनुज कर्णवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद पूरे इलाके में दहशत का महौल बना हुआ है. बदमाशों के खौफ से व्यापारी अपनी दुकानें बेचकर कहीं अलग स्थान पर चले जाने का प्रयास कर रहे हैं. दूसरी तरफ इस घटना को लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस प्रशासन दिन-रात व्यापारी के हत्या आरोपियों की तलाश कर रही है. हत्या आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए पुलिस ड्रोन की मदद से जंगलों को खंगाल रही है.

मुजफ्फरनगरः जिले में बदमाशों का खौफ लोगों के दिलों-दिमाग में इस कदर हावी हो गया है कि वह अपना मकान छोड़ने को मजबूर हो गए हैं. दरअसल मामला मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के मोरना बाजार का है, जहां 3 दिन पूर्व एक दवा व्यापारी अनुज कर्णवाल की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. व्यापारी की हत्या करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे. इसके बाद पुलिस व्यापारी के हत्या आरोपियों की तलाश कर रही है. फिलहाल अभी तक हत्या आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

व्यापारी की हत्या के बाद लोगों में बदमाशों का भय.

बदमाशों के खौफ से व्यापारियों ने दुकान-मकान पर लगाए स्टीकर
मुजफ्फरनगर जनपद में तीन दिन पूर्व बदमाशों द्वारा एक दवा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिससे पूरे इलाके में खौफ का महौल बना हुआ है. बदमाशों के डर से व्यापारियों ने पलायन करना शुरू कर दिया है. कुछ व्यापारियों ने दुकान और मकान के सामने 'यह दुकान बिकाऊ है' के स्लोगन लिखे पोस्टर चस्पा किए हैं. व्यापारी विशाल ने बताया कि कई लोग बदमाशों के खौफ से पलायन कर गए हैं. वहीं कुछ लोग पलायन करने की तैयारी कर रहे हैं. मामला तूल पकड़ने पर आज मुजफ्फरनगर में राज्य मंत्री कपिदेव अग्रवाल, केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान सहित कई लोगों का जमावाड़ा लगा रहा.

हत्या आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के मोरना बाजार में तीन दिन पूर्व एक व्यापारी अनुज कर्णवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद पूरे इलाके में दहशत का महौल बना हुआ है. बदमाशों के खौफ से व्यापारी अपनी दुकानें बेचकर कहीं अलग स्थान पर चले जाने का प्रयास कर रहे हैं. दूसरी तरफ इस घटना को लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस प्रशासन दिन-रात व्यापारी के हत्या आरोपियों की तलाश कर रही है. हत्या आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए पुलिस ड्रोन की मदद से जंगलों को खंगाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.