मुजफ्फरनगर: जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में 32 वर्षीय किसान खुशनूद की गला रेतकर खेत में निर्मम हत्या कर दी गई. खेत में सिंचाई के लिए गए किसान की निर्मम हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वारदात के बाद से ही किसान के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
जानें पूरा मामला
मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के हुजूरनगर गांव का है. जहां एक 32 वर्षीय किसान खुशनूद गुरुवार की शाम सिंचाई करने के लिए अपने खेत में गया था. लेकिन शुक्रवार की रात में अज्ञात बदमाशों ने किसान की गर्दन रेतकर निर्मम हत्या कर दी. मृतक किसान जब सुबह घर वापस नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढ़ते हुए खेत में पहुंच गए. जहां मृतक किसान का शव देखकर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझाकर बमुश्किल किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मौके पर डॉग स्क्वायड टीम के साथ घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी.
पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र के हुजुरनगर गांव के एक 32 वर्षीय युवक खुशनूद का शव उसी के खेत में एक किनारे पर पड़ा हुआ मिला है. मृतक युवक का गला रेता हुआ है. घटनास्थल पर पहुंची हमारी टीम जांच कर रही है. मौके पर फिंगरप्रिंट और डॉग स्क्वायड मौजूद है, जो जांच कर रही है. अभी मृतक के पिता की तरफ से हत्या की कोई भी तहरीर नहीं दी गयी है. तहरीर के आधार पर घटना का शीघ्र अनावरण कर दिया जाएगा. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. जानकारी जुटाई जा रही है.