मुजफ्फरनगर: बुढ़ाना कोतवाली के मींडकाली गांव से तीन दिन पूर्व लापता हुए युवक का शव शनिवार की देर शाम गन्ने के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेजकर हत्या या आत्महत्या के संबंध में जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, मनवीर उर्फ मोनू (32) पिछले तीन दिनों से लापता था. परिजनों ने बुढ़ाना कोतवाली में उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इससे पहले पुलिस उसकी तलाश कर पाती शनिवार की शाम मनवीर का शव गांव के नजदीक ही गन्ने खेत में पड़ा हुआ मिला. पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें-पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
नशे का आदी था युवक
सीओ बुढ़ाना ने बताया कि मौत कैसे हुई इस संबंध में जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों का कहना है कि वो नशे का आदी था. उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं था. वो पहले भी कई बार बिना बताए घर से बाहर चला जाता था.