ETV Bharat / state

रंगदारी और मारपीट का मामलाः संजीव जीवा, पायल माहेश्वरी समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर जिले के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में कुख्यात संजीव जीवा और उनकी पत्नी पायल माहेश्वरी समेत छह लोगों पर सफेदपोश के खिलाफ नई मंडी कोतवाली में रंगदारी मांगने व मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है.

etv bharat
रंगदारी और मारपीट का मामला
author img

By

Published : May 23, 2022, 5:03 PM IST

मुजफ्फरनगरः कुख्यात संजीव जीवा और उनकी पत्नी पायल माहेश्वरी समेत छह लोगों पर सफेदपोश के खिलाफ नई मंडी कोतवाली में रंगदारी मांगने व मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों में सभासद प्रवीण पीटर, सपा नेता सचिन पटाका व शुभम बंसल भी शामिल है. एक व्यापारी ने इनके खिलाफ गंभीर धाराओं में एक मुकदमा दर्ज कराया है.

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के संजय मार्ग निवासी व्यवसायी मनीष गुप्ता ने तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2018 में उसने लक्ष्मण बिहार निवासी सुनील गोयल से पचेंडा बाईपास स्थित उसके डेयरी प्लांट की खरीद का सौदा 4.01 करोड़ में तय किया था. नई मंडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला पटेलनगर निवासी सपा नेता सचिन अग्रवाल पटाका ने इस प्लांट में 50 प्रतिशत की साझेदारी का वादा किया, जिसके बाद मनीष गुप्ता ने सुनील गोयल को अपने हिस्से के 2.22 करोड़ का भुगतान कर दिया.

पीड़ित के अनुसार, साझेदारी की आधी धनराशि का भुगतान करने के लिए जब उसने सचिन अग्रवाल पटाका को कहा, तो उसने कुख्यात बदमाश संजीव जीवा के नाम की धमकी देते हुए बिना कोई भुगतान दिए साझेदारी का दबाव बनाना शुरू कर दिया. आरोप है कि इसका विरोध किए जाने पर 6 फरवरी 2016 को सचिन अग्रवाल द्वारा अमित गोयल व अमित माहेश्वरी नामक व्यक्तियों को उसके घर भेजा गया, जिन्होंने घर में घुसकर संजीव जीवा से खास संबंध होने की बात कहते हुए जबरन डेयरी प्लांट में हिस्सेदारी दिए जाने की मांग की.

पीड़ित के अनुसार आरोपियों के लगातार धमकियां दिए जाने से वह भयभीत होकर अपने पूरे परिवार के साथ जनपद से पलायन कर गया और अलीगढ़ जाकर रहने लगा. आरोप है कि इसी दौरान सचिन अग्रवाल ने मामला सुलझाने के लिए मनीष गुप्ता को सभासद प्रवीण पीटर के मोहल्ला पंचमुखी स्थित आवास पर बुलाया था. जब वह पीटर के आवास पर पहुंचा, तो वहां मौजूद सचिन अग्रवाल, शुभम बंसल, शैंकी मित्तल और प्रवीण पीटर उसे घसीटते हुए घर के अंदर ले गए, जहां मारपीट करते हुए तमंचा कनपटी पर सटाकर गोली मारने की धमकी देते हुए तत्काल 13 लाख रुपये देने के लिए कहा गया. इस पर पीड़ित ने जल्द रुपये देने का वादा कर किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर जान बचाई और डर के चलते रुपये इकट्ठे कर आरोपियों को दे दिए.

पढ़ेंः सहारनपुर: बेटे की चाहत में ईमाम ने बीवी को मार डाला, 9 दिन बाद कब्र से शव निकाले जाने पर कबूला गुनाह

आरोप है कि इसके बाद आरोपियों के कहने पर कुख्यात संजीव जीवा ने संदेश भिजवाकर अपनी पत्नी पायल माहेश्वरी से मनीष गुप्ता की बात कराई और कूकड़ा स्थित 153 वर्ग गज का प्लॉट अमित माहेश्वरी की पत्नी अनुराधा माहेश्वरी के नाम करने के लिए कहा गया. इससे भयभीत होकर मनीष गुप्ता ने अपने प्लॉट का बैनामा अनुराधा माहेश्वरी के नाम कर दिया. पीड़ित के अनुसार, आरोपियों द्वारा उसे अभी भी लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं, जिससे उसका पूरा परिवार दहशत के साये में जी रहा है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर नई मंडी थाना पुलिस ने सचिन अग्रवाल पटाका, अमित गोयल उर्फ बौना, अमित माहेश्वरी, संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा, शुभम बंसल, शैंकी मित्तल, सभासद प्रवीण मित्तल उर्फ पीटर, अनुराधा माहेश्वरी पत्नी अमित माहेश्वरी और संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मुजफ्फरनगरः कुख्यात संजीव जीवा और उनकी पत्नी पायल माहेश्वरी समेत छह लोगों पर सफेदपोश के खिलाफ नई मंडी कोतवाली में रंगदारी मांगने व मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों में सभासद प्रवीण पीटर, सपा नेता सचिन पटाका व शुभम बंसल भी शामिल है. एक व्यापारी ने इनके खिलाफ गंभीर धाराओं में एक मुकदमा दर्ज कराया है.

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के संजय मार्ग निवासी व्यवसायी मनीष गुप्ता ने तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2018 में उसने लक्ष्मण बिहार निवासी सुनील गोयल से पचेंडा बाईपास स्थित उसके डेयरी प्लांट की खरीद का सौदा 4.01 करोड़ में तय किया था. नई मंडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला पटेलनगर निवासी सपा नेता सचिन अग्रवाल पटाका ने इस प्लांट में 50 प्रतिशत की साझेदारी का वादा किया, जिसके बाद मनीष गुप्ता ने सुनील गोयल को अपने हिस्से के 2.22 करोड़ का भुगतान कर दिया.

पीड़ित के अनुसार, साझेदारी की आधी धनराशि का भुगतान करने के लिए जब उसने सचिन अग्रवाल पटाका को कहा, तो उसने कुख्यात बदमाश संजीव जीवा के नाम की धमकी देते हुए बिना कोई भुगतान दिए साझेदारी का दबाव बनाना शुरू कर दिया. आरोप है कि इसका विरोध किए जाने पर 6 फरवरी 2016 को सचिन अग्रवाल द्वारा अमित गोयल व अमित माहेश्वरी नामक व्यक्तियों को उसके घर भेजा गया, जिन्होंने घर में घुसकर संजीव जीवा से खास संबंध होने की बात कहते हुए जबरन डेयरी प्लांट में हिस्सेदारी दिए जाने की मांग की.

पीड़ित के अनुसार आरोपियों के लगातार धमकियां दिए जाने से वह भयभीत होकर अपने पूरे परिवार के साथ जनपद से पलायन कर गया और अलीगढ़ जाकर रहने लगा. आरोप है कि इसी दौरान सचिन अग्रवाल ने मामला सुलझाने के लिए मनीष गुप्ता को सभासद प्रवीण पीटर के मोहल्ला पंचमुखी स्थित आवास पर बुलाया था. जब वह पीटर के आवास पर पहुंचा, तो वहां मौजूद सचिन अग्रवाल, शुभम बंसल, शैंकी मित्तल और प्रवीण पीटर उसे घसीटते हुए घर के अंदर ले गए, जहां मारपीट करते हुए तमंचा कनपटी पर सटाकर गोली मारने की धमकी देते हुए तत्काल 13 लाख रुपये देने के लिए कहा गया. इस पर पीड़ित ने जल्द रुपये देने का वादा कर किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर जान बचाई और डर के चलते रुपये इकट्ठे कर आरोपियों को दे दिए.

पढ़ेंः सहारनपुर: बेटे की चाहत में ईमाम ने बीवी को मार डाला, 9 दिन बाद कब्र से शव निकाले जाने पर कबूला गुनाह

आरोप है कि इसके बाद आरोपियों के कहने पर कुख्यात संजीव जीवा ने संदेश भिजवाकर अपनी पत्नी पायल माहेश्वरी से मनीष गुप्ता की बात कराई और कूकड़ा स्थित 153 वर्ग गज का प्लॉट अमित माहेश्वरी की पत्नी अनुराधा माहेश्वरी के नाम करने के लिए कहा गया. इससे भयभीत होकर मनीष गुप्ता ने अपने प्लॉट का बैनामा अनुराधा माहेश्वरी के नाम कर दिया. पीड़ित के अनुसार, आरोपियों द्वारा उसे अभी भी लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं, जिससे उसका पूरा परिवार दहशत के साये में जी रहा है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर नई मंडी थाना पुलिस ने सचिन अग्रवाल पटाका, अमित गोयल उर्फ बौना, अमित माहेश्वरी, संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा, शुभम बंसल, शैंकी मित्तल, सभासद प्रवीण मित्तल उर्फ पीटर, अनुराधा माहेश्वरी पत्नी अमित माहेश्वरी और संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.