मुजफ्फरनगर: एक भाई ने अपनी ही सगी बहन कोगोली मार दी. परिजनों ने तुरंत ही युवती को अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिस तमंचे से गोली मारकर हत्या की गई थी, उसेपुलिसने अपने कब्जे में ले लिया है.
क्या है मामला
मन्सूरपुर थाना क्षेत्र के बोपाड़ा गांव में आदेश नाम के एक युवक ने अपनी सगी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, किसान ओमवीर की 22 वर्षीय बेटी रोकी 18 फरवरी को अपने दोस्त के साथ हाइवे स्थित एक रेस्टोरेंट में गयी थी. आरोप है कि, वहां उसके साथ कुछ युवकों ने छेड़खानी की थी. इस मामले में एक आरोपी को उसी समय गिरफ्तार करलिया गया था.
बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद परिजनों को युवती के अपने दोस्त के साथ रेस्टोरेंट में जाने की बात पता चल गई थी.इसका युवती के भाई ने विरोध करते हुए उसे सख्त चेतावनी दी थी. ग्रामीणों का कहना है कि युवती का उस युवक के साथ प्रेम प्रसंग था, जिसके साथ वह रेस्टोरेंट गई थी.
युवकने अपनी बहन को काफी समझाया था मगर इसका उसकी बहन पर कोई असर नही हुआ. वह अपने प्रेमी दोस्त के साथ फोन पर बात करती थी. सोमवार को इसी बात को लेकर भाई ने अपनी बहन को गोली मार दी. एसपी सिटी सतपाल अंतिल का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.