ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में दिनदहाड़े बैंक कर्मचारी से लूट का प्रयास, नाकाम आरोपियों ने चलाई गोली - एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव

मुजफ्फरनगर में बैंक के कर्मचारी से लूट का प्रयास किया गया. दिनदहाड़े हुई इस घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया.

etv bharat
रामराज थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 8:21 PM IST

मुजफ्फरनगरः रामराज थाना क्षेत्र में पुलिस की नाकामी के चलते बदमाशों के हौंसले बुलंद हो गए हैं. मंगलवार को स्याली गांव से वापस लौट रहे बंधन बैंक के कर्मचारी से बाइक सवार 3 नकाबपोश बदमाशों ने लूट का प्रयास किया. इस दौरान बदमाशों ने बैंक कर्मचारी पर तमंचे से फायर कर दी, लेकिन वह बाल बाल बच गया. दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया.

रामराज स्थित बंधन बैंक में कार्यरत अंकित कुमार पुत्र राजेंद्र निवासी रतनपुरी मंगलवार की सुबह रामराज क्षेत्र के स्याली गांव में ग्रामीणों से किश्त के रुपए एकत्र करने के लिए गया था. आरोप है कि जब अंकित वापस लौट रहा था, तो इस दौरान उसके पीछे बदमाश लग गए. वह जैसे ही गांव से थोड़ी दूर पहुंचे, इसी दौरान बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. बीच जंगल में पहुंचते ही उनके ऊपर डंडे से हमला कर दिया.

पढे़ंः 5 साल के बच्चे का अपहरण कर डेढ़ लाख रुपये की मांग रहे थे फिरौती, 3 घंटे में 6 किडनैपर गिरफ्तार

इस दौरान खेतों में काम कर रहे लोगों को देखकर अंकित का साहस बढ़ा और वे बाइक खड़ी करके खेतों की ओर भागे. बदमाशों ने अंकित पर तमंचे से फायर कर दी, लेकिन वह बाल-बाल बच गये. लूट में विफल होने पर बदमाशों ने उसकी बाइक में तोड़ दी. इसके बाद अंकित ने मामले की सूचना पुलिस को दी. थाना पुलिस, सीओ जानसठ शकील अहमद व एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित बैंक कर्मचारी अंकित से पूछताछ की.

पढ़ेंः दूरंतो एक्सप्रेस में महिला से छेड़खानी, जीआरपी ने आरोपी को दबोचा

मुजफ्फरनगरः रामराज थाना क्षेत्र में पुलिस की नाकामी के चलते बदमाशों के हौंसले बुलंद हो गए हैं. मंगलवार को स्याली गांव से वापस लौट रहे बंधन बैंक के कर्मचारी से बाइक सवार 3 नकाबपोश बदमाशों ने लूट का प्रयास किया. इस दौरान बदमाशों ने बैंक कर्मचारी पर तमंचे से फायर कर दी, लेकिन वह बाल बाल बच गया. दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया.

रामराज स्थित बंधन बैंक में कार्यरत अंकित कुमार पुत्र राजेंद्र निवासी रतनपुरी मंगलवार की सुबह रामराज क्षेत्र के स्याली गांव में ग्रामीणों से किश्त के रुपए एकत्र करने के लिए गया था. आरोप है कि जब अंकित वापस लौट रहा था, तो इस दौरान उसके पीछे बदमाश लग गए. वह जैसे ही गांव से थोड़ी दूर पहुंचे, इसी दौरान बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. बीच जंगल में पहुंचते ही उनके ऊपर डंडे से हमला कर दिया.

पढे़ंः 5 साल के बच्चे का अपहरण कर डेढ़ लाख रुपये की मांग रहे थे फिरौती, 3 घंटे में 6 किडनैपर गिरफ्तार

इस दौरान खेतों में काम कर रहे लोगों को देखकर अंकित का साहस बढ़ा और वे बाइक खड़ी करके खेतों की ओर भागे. बदमाशों ने अंकित पर तमंचे से फायर कर दी, लेकिन वह बाल-बाल बच गये. लूट में विफल होने पर बदमाशों ने उसकी बाइक में तोड़ दी. इसके बाद अंकित ने मामले की सूचना पुलिस को दी. थाना पुलिस, सीओ जानसठ शकील अहमद व एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित बैंक कर्मचारी अंकित से पूछताछ की.

पढ़ेंः दूरंतो एक्सप्रेस में महिला से छेड़खानी, जीआरपी ने आरोपी को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.