ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया कुख्यात अनिल दुजाना - मुजफ्फरनगर की खबरें

मुजफ्फरनगर में कड़ी सुरक्षा व्यस्था के बीच अनिल दुजाना(Anil Dujana) को कोर्ट में पेश किया गया. संजीव त्यागी हत्याकांड(Sanjeev Tyagi murder case) में कोर्ट ने अनिल दुजाना को तलब किया.

etv bharat
अनिल दुजाना
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 7:43 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 9:50 PM IST

मुजफ्फरनगरः जिले में कुख्यात अनिल दुजाना(Anil Dujana) को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को फैजाबाद जेल से लाकर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या पांच में पेश किया गया. 2015 में हुए छपार के खाद व्यापारी संजीव त्यागी हत्याकांड (Sanjeev Tyagi murder case) में नामजद अनिल दुजाना के कोर्ट ने वारंट जारी किये थे और कोर्ट ने दुजाना को जेल से तलब किया.

मुजफ्फरनगर के छपार गांव में 2012 में खाद व्यापारी राजीव त्यागी(Fertilizer trader Sanjeev Tyagi) की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी. राजीव त्यागी हत्यकांड के चश्मदीद और मृतक का भाई संजीव त्यागी पुलिस सुरक्षा में रहता था. 2015 में संजीव त्यागी की भी पुलिस सुरक्षा के दौरान ही गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी. उक्त हत्याकांड में कुख्यात अनिल दुजाना को भी नामजद किया गया था और संजीव त्यागी हत्याकांड के मुकदमे की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायालय पांच में चल रही है. बुधवार को छपार थाना में दर्ज उक्त मुकदमे के मामले में कोर्ट से तलब के बाद अनिल दुजाना को भारी सुरक्षा में फैजाबाद जेल से लाकर पेश किया गया.

अधिवक्ता नसीम अहमद(Advocate Naseem Ahmed) ने बताया कि संजीव त्यागी हत्याकांड में अनिल दुजाना के पहले से वारंट चल रहे थे. एडीजे पांच ने उसे जेल से तलब कर उसके वारंट बनाए. उन्होंने बताया कि अब तक हाजिरी में फाइल थी, अब हत्याकांड की फाइल इवीडेंस में आ गई है. उन्होंने बताया कि इस मुकदमे में 11 गवाह पेश हो चुके हैं और विवेचक की गवाही होनी है.

पढ़ेंः बस्ती के मुस्लिम परिवार की गुहार, भाजपा नेता के कहर से बचा लो

एक साल पहले एडीजे 13 कोर्ट ने अनिल दुजाना के गैर जमानती वारंट जारी किये थे. उन दिनों उसके खिलाफ बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाने में तब से 12 दिन पहले ही वीडियो कॉल कर एक व्यापारी से एक करोड़ की फिरौती मांगने का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिस व्यक्ति के मोबाइल से वीडियो कॉलिंग कर व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने अनिल दुजाना सहित कई अन्य के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया था.

दिल्ली से 60 किमी दूर स्थित दुजाना गांव निवासी कुख्यात अनिल नागर उर्फ अनिल दुजाना के खिलाफ जिला मुजफ्फरनगर सहित विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी, लूट आदि के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. अपराध की दुनिया में दुजाना एक जाना पहचाना नाम है और दुजाना की पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े अपराधी सुंदर भाटी गैंग से काफी पुरानी दुश्मनी है. जान को खतरा होने के कारण दुजाना कोर्ट में बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर आता है. बुधवार को भी दुजाना बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए पेश हुआ.

पढ़ेंः किशोरी से दुष्कर्म करने वाले युवक को दस साल की कैद

मुजफ्फरनगरः जिले में कुख्यात अनिल दुजाना(Anil Dujana) को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को फैजाबाद जेल से लाकर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या पांच में पेश किया गया. 2015 में हुए छपार के खाद व्यापारी संजीव त्यागी हत्याकांड (Sanjeev Tyagi murder case) में नामजद अनिल दुजाना के कोर्ट ने वारंट जारी किये थे और कोर्ट ने दुजाना को जेल से तलब किया.

मुजफ्फरनगर के छपार गांव में 2012 में खाद व्यापारी राजीव त्यागी(Fertilizer trader Sanjeev Tyagi) की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी. राजीव त्यागी हत्यकांड के चश्मदीद और मृतक का भाई संजीव त्यागी पुलिस सुरक्षा में रहता था. 2015 में संजीव त्यागी की भी पुलिस सुरक्षा के दौरान ही गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी. उक्त हत्याकांड में कुख्यात अनिल दुजाना को भी नामजद किया गया था और संजीव त्यागी हत्याकांड के मुकदमे की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायालय पांच में चल रही है. बुधवार को छपार थाना में दर्ज उक्त मुकदमे के मामले में कोर्ट से तलब के बाद अनिल दुजाना को भारी सुरक्षा में फैजाबाद जेल से लाकर पेश किया गया.

अधिवक्ता नसीम अहमद(Advocate Naseem Ahmed) ने बताया कि संजीव त्यागी हत्याकांड में अनिल दुजाना के पहले से वारंट चल रहे थे. एडीजे पांच ने उसे जेल से तलब कर उसके वारंट बनाए. उन्होंने बताया कि अब तक हाजिरी में फाइल थी, अब हत्याकांड की फाइल इवीडेंस में आ गई है. उन्होंने बताया कि इस मुकदमे में 11 गवाह पेश हो चुके हैं और विवेचक की गवाही होनी है.

पढ़ेंः बस्ती के मुस्लिम परिवार की गुहार, भाजपा नेता के कहर से बचा लो

एक साल पहले एडीजे 13 कोर्ट ने अनिल दुजाना के गैर जमानती वारंट जारी किये थे. उन दिनों उसके खिलाफ बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाने में तब से 12 दिन पहले ही वीडियो कॉल कर एक व्यापारी से एक करोड़ की फिरौती मांगने का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिस व्यक्ति के मोबाइल से वीडियो कॉलिंग कर व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने अनिल दुजाना सहित कई अन्य के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया था.

दिल्ली से 60 किमी दूर स्थित दुजाना गांव निवासी कुख्यात अनिल नागर उर्फ अनिल दुजाना के खिलाफ जिला मुजफ्फरनगर सहित विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी, लूट आदि के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. अपराध की दुनिया में दुजाना एक जाना पहचाना नाम है और दुजाना की पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े अपराधी सुंदर भाटी गैंग से काफी पुरानी दुश्मनी है. जान को खतरा होने के कारण दुजाना कोर्ट में बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर आता है. बुधवार को भी दुजाना बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए पेश हुआ.

पढ़ेंः किशोरी से दुष्कर्म करने वाले युवक को दस साल की कैद

Last Updated : Sep 21, 2022, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.