मुजफ्फरनगर: प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. वहीं दिल्ली से सटे मुज्जफरनगर में भी प्रथम चरण में मतदान हो रहा है. मुजफ्फरनगर में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें से चार निर्दल प्रत्याशी हैं, तो वहीं छह प्रत्याशी ऐसे हैं जो विभिन्न पार्टियों के सिंबल के साथ चुनावी मैदान में उतरे हैं.
मुजफ्फरनगर सीट पर मुख्य मुकाबला महागठबंधन और भाजपा के बीच माना जा रहा है. एक ओर जहां महागठबंधन में शामिल रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित सिंह खुद यहां से चुनाव लड़ रहे हैं, तो वहीं भाजपा से संजीव कुमार बालियान जो कि वर्तमान सांसद हैं. बता दें कि कांग्रेस ने यहां से किसी भी उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारा है.
बागपत से छह बार सांसद रहे अजित सिंह इस बार मुजफ्फरनगर से यह कहकर चुनाव लड़ रहे है कि इस बार का चुनाव उनका आखिरी चुनाव होगा, वहीं दूसरी ओर बीएसपी के कादिर राणा को चार लाख से अधिक वोटों से मात देने वाले संजीव कुमार बालियान उनके सामने होंगे. देखना यह होगा कि दोनों प्रत्याशियों में से इस बार किसका पलड़ा भारी होगा.