मुजफ्फरनगर: कांवड़ यात्रा को लेकर जिले में प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. एसएसपी अभिषेक यादव ने खुद सुरक्षा की कमान सम्भाल रखी है. शनिवार में को एसएसपी अभिषेक यादव व डीएम सेल्वा कुमारी जे ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर हेलीकॉप्टर मे सवार होकर कांवड़ यात्रा का हवाई सर्वेक्षण किया और शिव भक्तो पर पुष्प वर्षा भी की.
कांवड़ियों की सुरक्षा की हेलीकाप्टर द्वारा निगरानी -
- सावन मास में करोड़ों कांवड़िया भगवान शिव के प्रसन्न करने के लिए शिव को जल और कांवड़ अर्पित करते हैं.
- कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त है.
- जनपद में एसएसपी अभिषेक यादव ने खुद सुरक्षा की कमान सम्भाल रखी है.
- एसएसपी अभिषेक यादव व डीएम सेल्वा कुमारी जे ने हवाई सर्वेक्षण कर सुरक्षा का जायजा लिया.
- हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई.
- पुष्प वर्षा के दौरान शिवभक्तों ने हर हर महादेव के जयकारे भी लगाए.
आज हमारे और जिला अधिकारी जी द्वारा हवाई सर्वेक्षण किया जाएगा. सिक्योरिटी ट्रैफिक कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था संबंध में सारी चीजें हवाई सर्वेक्षण माध्यम से चेक करी जाएंगी. इसमें शासन द्वारा लोग बैठे रहते हैं. शासन के व्यक्तियों द्वारा पुष्प वर्षा की जाती है. हमारे द्वारा इंर्पोटेंट हाईवे और गंगा नहर की पटरी का हवाई सर्वेक्षण किया जाएगा. हमारे लोग फील्ड में भी हैं, लास्ट के 3 दिन बचे हैं और आज मोमेंट किया जा रहा है - अभिषेक यादव, एसएसपी