मुजफ्फरनगर: दिल्ली एयरपोर्ट से NIA की टीम ने मुजफ्फरनगर के रहने वाले जावेद को गिरफ्तार किया है. जावेद सऊदी अरब से लौट रहा था, तभी उसे दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया. जावेद पर आतंकी संगठन के लिए पैसा (फंड) जुटाने का आरोप है. बताया जा रहा कि कि NIA की टीम 2017 से जावेद के भारत आने का इंतजार कर रही थी. वहीं जावेद के पिता का कहना है कि मेरा बेटा ऐसा नहीं कर सकता. जिन रुपयों की बात हो रही है वो रुपये मेरे बेटे ने अपनी बहनों की शादी के लिए भिजवाया था. अगर मेरे बेटा दोषी है तो मैं ही फांसी दे दूंगा.
नगर कोतवाली क्षेत्र के भगत सिंह रोड पर सन 2017 में एक हवाला कारोबारी के यहां NIA की टीम ने छापेमारी की थी. इस छापेमारी में NIA की टीम ने हवाला व सर्राफा कारोबारी को गिरफ्तार किया और उसे अपने साथ दिल्ली ले गई. इसके बाद छपार थाना क्षेत्र के खामपुर गांव के रहने वाले जावेद का नाम सुर्खियों में आया. जावेद पर आतंकी संगठनों के लिए पैसा जुटाने का आरोप है.
इसे भी पढ़ें- NIA ने लश्कर-ए-तैयबा के लिए धन जुटाने के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
जावेद पिछले कई वर्षों से सऊदी अरब में कारपेंटर का काम करता है. जावेद ने हवाला कारोबारी से कुछ रुपये का लेनदेन किया था. वहीं रविवार की रात जावेद के भारत लौटते ही NIA की टीम ने उसे एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया. वहीं जावेद के पिता इमरान का कहना है कि मेरा बेटा बेकसूर है. उसने कोई काम ऐसा नहीं किया कि वो आतंकी संगठन से जुड़ा हो. उनका कहना है कि अगर जावेद दोषी है तो वह अपने हाथों से उसे फांसी दे देंगे.