मुजफ्फरनगर: फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच चल रहा विवाद बढ़ गया है. आलिया सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी सहित उनके भाइयों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर आईपीसी की धारा 354 और पॉक्सो अधिनियम की अन्य धाराओं के तहत दर्ज की गई है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई फैजुद्दीन सिद्दीकी ने परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद आलिया के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए उल्टा आलिया पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. फैजुद्दीन ने बताया है कि वे नवाज भाई से 30 करोड़ रुपये की मांग कर रही हैं. पैसे नहीं देने पर वे हमारे परिवार को बदनाम कर रही हैं.
आलिया ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि 2012 में मेरी बेटी से नवाजुद्दीन के भाई मिनहाजुद्दीन ने छेड़छाड़ की थी. अब इस मामले में 27 जुलाई को वर्सोवा पुलिस स्टेशन में आलिया ने एफआईआर दर्ज की है. उसका दावा है कि मिन्हाजुद्दीन ने उसकी बेटी से छेड़छाड़ की और यूपी में नवाज़ुद्दीन के घर पर अश्लील क्लिप दिखाई.
एफआईआर के अनुसार, नवाजुद्दीन उस समय मौजूद नहीं थे. वे उस वक्त मुंबई में थे. आलिया ने एफआईआर में बताया कि उन्होंने इस बात की जानकारी नवाजुद्दीन को मुंबई में जाकर दी थी. एफआईआर के अनुसार नवाजुद्दीन ने आलिया से कहा कि उनका कैरियर अभी शुरू हुआ है और यह जानकारी उनके करियर पर खराब असर डाल सकती है. इस बात को घर की चार दीवारी में ही सुलझाएंगे. अब अपने वकील के जरिए आलिया ने एफआईआर दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: सिर पर गमछा और हाथ में फावड़ा लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी कर रहे खेती
वर्सोवा पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामला बहुत पुराना है और यह उनके अधिकार क्षेत्र में भी आता है. उन्होंने एफआईआर दर्ज की है, लेकिन इसमें नवाजुद्दीन की कोई भूमिका नहीं है. पुलिस ने कहा कि यह सब निजी विवाद के कारण है.