ETV Bharat / state

मुज़फ्फरनगर: एक साथ 43 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हुई पुष्टि

author img

By

Published : Jul 18, 2020, 7:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शनिवार को कोरोना के 43 पॉजिटिव केस एक साथ पाए गए हैं. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम ने जनपद के लगभग 350 संक्रमित मरीजों को ठीक कर उनके घर भेज दिया है. एडीएम ने बताया कि अभी जनपद में 168 कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज हैं.

मुजफ्फरनगर में 43 कोरोना के मामले आए सामने
मुजफ्फरनगर में 43 कोरोना के मामले आए सामने

मुजफ्फरनगर: जिला प्रशासन की लाख कोशिशों की बाद भी जनपद में कोरोना का असर बढ़ता जा रहा है. शनिवार को भी जनपद में रिकॉर्ड तोड़ कोरोना के 43 पॉजिटिव केस एक साथ पाए गए हैं, जिससे स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है. हालांकि जिले में स्वास्थ विभाग की टीम ने आज एक पॉजिटिव मरीज को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी कर दिया.

इन जगहों के मरीज पॉजिटिव

एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को 878 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 43 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. बाकी अन्य सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पॉजिटिव मामलों में 3 खतौली से, 14 शाहपुर, 4 बुढाना, 1 चरथावल, 2 अलमासपुर, 1 इंदिरा कॉलोनी, 3 प्रेमपुरी, 2 गांधी कॉलोनी और 1 वहलना से हैं. बता दें कि एक संक्रमित मरीज का इलाज मेरठ में चल रहा है. सभी मरीजों को मुजफ्फरनगर के बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम ने जनपद के लगभग 350 संक्रमित मरीजों को ठीक कर उनके घर भेज दिया है. एडीएम ने बताया कि अभी जनपद में 168 कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज हैं.

पिछले 24 घंटों में बढ़ा आंकड़ा

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में अब तक कुल 47 हजार 36 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,986 नए मामले सामने आए हैं. इस समय प्रदेश में 17 हजार 264 एक्टिव केस हैं. वहीं अब तक संक्रमित मरीजों में से 28,664 मरीज उपचारित होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. प्रदेश में कोरोना से मौतों की बात की जाए तो अभी तक संक्रमित मरीजों में से 1,108 मरीजों की मृत्यु हुई है.

मुजफ्फरनगर: जिला प्रशासन की लाख कोशिशों की बाद भी जनपद में कोरोना का असर बढ़ता जा रहा है. शनिवार को भी जनपद में रिकॉर्ड तोड़ कोरोना के 43 पॉजिटिव केस एक साथ पाए गए हैं, जिससे स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है. हालांकि जिले में स्वास्थ विभाग की टीम ने आज एक पॉजिटिव मरीज को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी कर दिया.

इन जगहों के मरीज पॉजिटिव

एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को 878 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 43 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. बाकी अन्य सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पॉजिटिव मामलों में 3 खतौली से, 14 शाहपुर, 4 बुढाना, 1 चरथावल, 2 अलमासपुर, 1 इंदिरा कॉलोनी, 3 प्रेमपुरी, 2 गांधी कॉलोनी और 1 वहलना से हैं. बता दें कि एक संक्रमित मरीज का इलाज मेरठ में चल रहा है. सभी मरीजों को मुजफ्फरनगर के बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम ने जनपद के लगभग 350 संक्रमित मरीजों को ठीक कर उनके घर भेज दिया है. एडीएम ने बताया कि अभी जनपद में 168 कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज हैं.

पिछले 24 घंटों में बढ़ा आंकड़ा

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में अब तक कुल 47 हजार 36 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,986 नए मामले सामने आए हैं. इस समय प्रदेश में 17 हजार 264 एक्टिव केस हैं. वहीं अब तक संक्रमित मरीजों में से 28,664 मरीज उपचारित होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. प्रदेश में कोरोना से मौतों की बात की जाए तो अभी तक संक्रमित मरीजों में से 1,108 मरीजों की मृत्यु हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.