ETV Bharat / state

लखनऊ में LDA का बड़ा एक्शन, अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, 12 रो हाउस सील - LDAS BULLDOZER ILLEGAL PLOTTING

मोहनलालगंज के हरकंशगढ़ी में 10 बीघा में की जा रही अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, सैरपुर और मड़ियांव में 3 व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स सील

Etv Bharat
एलडीए का एक्शन जारी (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 10:32 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माण पर एलडीए का लगातार बुलडोजर चल रहा है. मंगलवार को भी लखनऊ विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. शहर के मोहनलालगंज के हरकंशगढ़ी में करीब 10 बीघा में की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया. इसके अलावा चिनहट में अवैध रूप से निर्मित किये जा रहे 12 रो हाउस, सैरपुर और मड़ियांव में 03 व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स सील किये गये. एलडीए के एक्शन से बिल्डरों में हड़कंप मच गया है.

प्रवर्तन जोन दो के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि, राजीव सिंह की ओर से हरकंशढ़ी में आरएमसी प्लांट के सामने 10 बीघा जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया गया. साथ ही अब उसमें अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी. प्राधिकरण से ले-आउट पास कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के खिलाफ संबंधित कोर्ट से ध्वस्तीकरण के आदेश पारित कराए गए. जिनके आदेश के अनुपालन में सहायक अभियंता राम सागर वर्मा के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय और विवेक पटेल की ओर से प्राधिकरण पुलिस और स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, और अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. इस दौरान डेवलपर की ओर से प्लाट पर विकसित की गयी सड़क, नाली, दीवार और साइट ऑफिस को ध्वस्त कर दिया गया.

वहीं एलडीए की दूसरी कार्रवाई प्रवर्तन जोन चार में हुई. जहां के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि, सरजू यादव की ओर से सैरपुर थानाक्षेत्र के एलादपुर में बृज की रसोई के पीछे 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था. इसके अलावा संतोष सिंह की ओर से मड़ियांव के केशवनगर में सुरभि काॅलेज के सामने लगभग 120 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण करवाया जा रहा था. इसी तरह मथुरा यादव की ओर से आईआईएम रोड पर मुबारकपुर चौराहे के पास 2500 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक काॅम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था. प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराये किये जा रहे इन तीनों निर्माण कार्यों के खिलाफ विहित न्यायालय की ओर से सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे. कोर्ट के आदेश पर प्रवर्तन टीम की ओर से पुलिस बल के सहयोग से निर्माण कार्यों को सील कर दिया गया.

एलडीए की ऐसी कार्रवाई चिनहट इलाके में की गई. प्रवर्तन जोन पांच के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि उमाकांत बिल्डर की ओर से चिनहट के नौबस्ता कला में द वुड अपार्टमेंट के पीछे 10,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से कालोनी विकसित करते हुए 12 रो हाउस का निर्माण कराया जा रहा था. मामले में कोर्ट से सीलिंग के आदेश मिलने के बाद प्रवर्तन टीम की ओर से पुलिस बल के सहयोग से निर्माणाधीन भवनों को सील कर दिया गया.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माण पर एलडीए का लगातार बुलडोजर चल रहा है. मंगलवार को भी लखनऊ विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. शहर के मोहनलालगंज के हरकंशगढ़ी में करीब 10 बीघा में की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया. इसके अलावा चिनहट में अवैध रूप से निर्मित किये जा रहे 12 रो हाउस, सैरपुर और मड़ियांव में 03 व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स सील किये गये. एलडीए के एक्शन से बिल्डरों में हड़कंप मच गया है.

प्रवर्तन जोन दो के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि, राजीव सिंह की ओर से हरकंशढ़ी में आरएमसी प्लांट के सामने 10 बीघा जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया गया. साथ ही अब उसमें अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी. प्राधिकरण से ले-आउट पास कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के खिलाफ संबंधित कोर्ट से ध्वस्तीकरण के आदेश पारित कराए गए. जिनके आदेश के अनुपालन में सहायक अभियंता राम सागर वर्मा के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय और विवेक पटेल की ओर से प्राधिकरण पुलिस और स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, और अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. इस दौरान डेवलपर की ओर से प्लाट पर विकसित की गयी सड़क, नाली, दीवार और साइट ऑफिस को ध्वस्त कर दिया गया.

वहीं एलडीए की दूसरी कार्रवाई प्रवर्तन जोन चार में हुई. जहां के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि, सरजू यादव की ओर से सैरपुर थानाक्षेत्र के एलादपुर में बृज की रसोई के पीछे 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था. इसके अलावा संतोष सिंह की ओर से मड़ियांव के केशवनगर में सुरभि काॅलेज के सामने लगभग 120 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण करवाया जा रहा था. इसी तरह मथुरा यादव की ओर से आईआईएम रोड पर मुबारकपुर चौराहे के पास 2500 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक काॅम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था. प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराये किये जा रहे इन तीनों निर्माण कार्यों के खिलाफ विहित न्यायालय की ओर से सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे. कोर्ट के आदेश पर प्रवर्तन टीम की ओर से पुलिस बल के सहयोग से निर्माण कार्यों को सील कर दिया गया.

एलडीए की ऐसी कार्रवाई चिनहट इलाके में की गई. प्रवर्तन जोन पांच के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि उमाकांत बिल्डर की ओर से चिनहट के नौबस्ता कला में द वुड अपार्टमेंट के पीछे 10,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से कालोनी विकसित करते हुए 12 रो हाउस का निर्माण कराया जा रहा था. मामले में कोर्ट से सीलिंग के आदेश मिलने के बाद प्रवर्तन टीम की ओर से पुलिस बल के सहयोग से निर्माणाधीन भवनों को सील कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : एलडीए पर पैसों की बारिश: गोमतीनगर का प्लाट 4.48 करोड़ में बिका, 100 करोड़ में बिका ग्रुप हाउसिंग भूखंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.