चंदौली: अलीनगर थाने में एक विधवा महिला अपनी फरियाद लेकर पहुंची. आरोप है कि उसके भतीजे ने शादी का झांसा देकर पांच वर्षों से अवैध संबंध बनाए रखा. इस बीच वह गर्भवती भी हो गई. अब युवक अपने वादे से मुकर गया और गुरुवार को दूसरी लड़की के शादी करने जा रहा था. पीड़िता की तहरीर के आधार पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और मुकदमा दर्ज कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, अलीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी जमुना प्रसाद का अपने चाची के साथ अवैध रिश्ता था. इस दौरान वह शादी का झांसा भी देता रहा. इस बीच महिला गर्भवती हो गई. उधर, युवक गुरुवार को किसी दूसरी लड़की से शादी करने की तैयारी में था. घर में शादी का माहौल था. विधवा महिला को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई, वह अलीनगर थाने पहुंच गई और लिखित तहरीर देते हुए आपबीती सुनाई. पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान लेते हुए युवक को हिरासत में ले लिया. परिजन भी थाने पहुंचे और पंचायत होने लगी. विधवा महिला की मानमनौव्वल भी हुई, लेकिन वह नहीं मानी.
बहरहाल पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की विवेचना जारी है. आगे मेडिकल और आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: चंदौली के सरकारी अस्पताल में बेड आराम फरमा रहा कुत्ता, Video Viral