ETV Bharat / state

चंदौलीः ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया हमला, 150 के खिलाफ FIR - ग्रामीणों ने किया हमला

उत्तर प्रदेश के चंदौली में 12 मई को हुई दलित लड़की से छेड़छाड़ के मामले में गुरुवार को एक पक्ष ने प्रदर्शन करते हुए पुलिस पर हमला कर दिया. उपद्रव करने के मामले 50 नामजद समेत 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

attack on police team.
पुलिस पर ग्रामीणों का हमला.
author img

By

Published : May 15, 2020, 8:14 PM IST

चंदौलीः जिले के धीना थाना क्षेत्र में दलित युवती के साथ छेड़खानी मामले को लेकर गुरुवार को जमकर बवाल हुआ. इस दौरान एक पक्ष के लोग लाठी-डंडे लेकर सड़क पर उतार आए और दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों ने नहीं बख्शा और उस पर पथराव कर दिया. स्थिति को बिगड़ता देख एएसपी, सीओ समेत कई थानों की फोर्स और पीएसी बुलानी पड़ी. इसके बाद पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

attack on police team.
पुलिस पर ग्रामीणों का हमला.
दलित युवती के साथ युवक ने की थी छेड़खानीजिले के धीना थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दलित युवती के साथ एक युवक ने छेड़खानी की थी. पी‌ड़ित युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के ‌खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस पर किया गया पथरावदलित युवती के साथ छेड़खानी मामले को लेकर गुरुवार को पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. बस्ती के लोगों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया. पुलिसकर्मी की बाइक क्षतिग्रस्त कर दी. मामला बिगड़ता देख एएसपी प्रेमचंद्र, सीओ सकलडीहा जगत राम कन्नौजिया के साथ धीना, कंदवा, धानापुर और सैयदराजा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. तनाव को देखते हुए गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया.मामले में तीन मुकदमे दर्जइस मामले को लेकर तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं. एक लड़की पक्ष की तरफ से, दूसरा लड़के पक्ष की तरफ से जबकि तीसरा मुकदमा पुलिस की ओर से दर्ज किया है. उपद्रव करने के मामले 50 नामजद समेत 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. अब तक 20 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

चंदौलीः जिले के धीना थाना क्षेत्र में दलित युवती के साथ छेड़खानी मामले को लेकर गुरुवार को जमकर बवाल हुआ. इस दौरान एक पक्ष के लोग लाठी-डंडे लेकर सड़क पर उतार आए और दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों ने नहीं बख्शा और उस पर पथराव कर दिया. स्थिति को बिगड़ता देख एएसपी, सीओ समेत कई थानों की फोर्स और पीएसी बुलानी पड़ी. इसके बाद पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

attack on police team.
पुलिस पर ग्रामीणों का हमला.
दलित युवती के साथ युवक ने की थी छेड़खानीजिले के धीना थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दलित युवती के साथ एक युवक ने छेड़खानी की थी. पी‌ड़ित युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के ‌खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस पर किया गया पथरावदलित युवती के साथ छेड़खानी मामले को लेकर गुरुवार को पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. बस्ती के लोगों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया. पुलिसकर्मी की बाइक क्षतिग्रस्त कर दी. मामला बिगड़ता देख एएसपी प्रेमचंद्र, सीओ सकलडीहा जगत राम कन्नौजिया के साथ धीना, कंदवा, धानापुर और सैयदराजा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. तनाव को देखते हुए गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया.मामले में तीन मुकदमे दर्जइस मामले को लेकर तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं. एक लड़की पक्ष की तरफ से, दूसरा लड़के पक्ष की तरफ से जबकि तीसरा मुकदमा पुलिस की ओर से दर्ज किया है. उपद्रव करने के मामले 50 नामजद समेत 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. अब तक 20 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.