ETV Bharat / state

चंदौली: तीज पहुंचा कर लौट रहे चाचा-भतीजे की ट्रक से कुचलकर मौत

चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके से ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

थाने पहुंचे मृतक के परिजन.
थाने पहुंचे मृतक के परिजन.
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 10:00 PM IST

चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित बिछिया गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके से ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक बिहार के कैमूर जिले के रहने वाले हैं.

दरअसल बिहार के जनपद कैमूर निवासी गगन व बालकेश्वर पाठक (68) दिन पहले बनारस अपनी बहन के घर तीज लेकर गए थे. सोमवार की सुबह बनारस से बिहार जाने के लिए निकले थे. इस दौरान बिछिया गांव के पास पहुंचते ही उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इसी बीच दोनों पीछे से आ रही ट्रक की चपेट में आ गए. ट्रक चालक दोनों को कुचलते हुए ट्रक सहित फरार हो गया.

घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. ग्रामीणों ने फौरन पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के पास से बरामद आधार कार्ड से उनकी पहचान बिहार के कैमूर निवासी के रूप में की. वहीं मोबाइल में मिले नम्बर के आधार पर परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. बिहार से चंदौली पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर ली है. घटना के दौरान गाड़ी चला रहे गगन उपाध्याय हेलमेट लगाए हुए थे लेकिन हेलमेट भी उनका बचाव नहीं कर सका. घटना में बाइक बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.

चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित बिछिया गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके से ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक बिहार के कैमूर जिले के रहने वाले हैं.

दरअसल बिहार के जनपद कैमूर निवासी गगन व बालकेश्वर पाठक (68) दिन पहले बनारस अपनी बहन के घर तीज लेकर गए थे. सोमवार की सुबह बनारस से बिहार जाने के लिए निकले थे. इस दौरान बिछिया गांव के पास पहुंचते ही उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इसी बीच दोनों पीछे से आ रही ट्रक की चपेट में आ गए. ट्रक चालक दोनों को कुचलते हुए ट्रक सहित फरार हो गया.

घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. ग्रामीणों ने फौरन पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के पास से बरामद आधार कार्ड से उनकी पहचान बिहार के कैमूर निवासी के रूप में की. वहीं मोबाइल में मिले नम्बर के आधार पर परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. बिहार से चंदौली पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर ली है. घटना के दौरान गाड़ी चला रहे गगन उपाध्याय हेलमेट लगाए हुए थे लेकिन हेलमेट भी उनका बचाव नहीं कर सका. घटना में बाइक बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.