चित्रकूट : जिले के मानिकपुर कस्बे में चने का सांग खाने से एक परिवार के पांच लोगों की हालत बिगड़ गई. जिसके बाद सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां तीन लोगों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों की देखरेख में तीनों का इलाज जारी है. बताया जा रहा है चने का साग खाने के बाद पांचों लोग बेहोशी की हालत में हो गए थे.
मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. परिजनों के मुताबिक, गुरुवार को विमला देवी नाम की बुजुर्ग महिला अपने परिवार की अन्य महिलाओं के साथ अपने खेत से चने की भाजी तोड़कर लाई थी. जिसके बाद घर पर चने का साग बनाया गया था. परिवार के पांच सदस्यों ने चने का साग खाया. जिसके बाद शाम को पांचों की तबियत बिगड़ गई. परिजनों ने बताया कि तबियत इतनी ज्यादा बिगड़ गई थी कि कुछ देर बाद उन्हें दिखना बंद हो गया और वह लोग बेहोश हो गए.
इसके बाद आनन-फानन में घर के अन्य सदस्यों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां दो महिलाओं की ज्यादा हालत खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभी भी उनको चक्कर और सीने में दर्द जैसी समस्या बनी हुई है. परिजनों ने बताया कि चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं. बाकी तीन की हालत सही होने पर उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है.
मामले में सीएचसी के अधीक्षक चन्द्र शेखर ने बताया कि तीन मरीजों को इस मामले में भर्ती किया गया था, जिसमें एक का रक्तचाप बहुत अधिक था, दूसरा मरीज सही जवाब नहीं दे पा रहा था, जिन्हें प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जिला अस्पताल में दोनों मरीजों का इलाज जारी है.
यह भी पढ़ें : जेल में बंद सपा युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव की मौत, ठगी के आरोप में पिछले 5 महीनों से काट रहे थे सजा - SP LEADER DIES IN MORADABAD JAIL