ETV Bharat / state

ओवरलोडिंग के खेल में 2 सिपाही सस्पेंड, 2 होमगार्ड पर कार्रवाई के निर्देश - दो होमगार्ड पर कार्रवाई के निर्देश

चंदौली जिले में ओवरलोडिंग के खेल को लेकर चन्दौली पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में है. ओवरलोड गाड़ियों को अवैध तरीके से पास कराने के आरोप में एसपी चन्दौली अमित कुमार ने ट्रैफिक विभाग के दो सिपाही और इससे सम्बद्ध दो होमगार्ड पर कार्रवाई किया है.

एसपी चन्दौली अमित कुमार
एसपी चन्दौली अमित कुमार
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 6:15 AM IST

चंदौली : ओवरलोडिंग के खेल को लेकर चन्दौली पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में है. ओवरलोड गाड़ियों को अवैध तरीके से पास कराने के आरोप में एसपी चन्दौली अमित कुमार ने ट्रैफिक विभाग के दो सिपाही और इससे सम्बद्ध दो होमगार्ड पर कार्रवाई किया है. जिसमें दोनों आरोपी पुलिसकर्मी मुकेश निषाद और चंद्रप्रकाश यादव को सस्पेंड कर दिया गया है. जबकि दो होमगार्ड के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है.

2 पुलिसकर्मी और 2 होमगार्ड पर कार्रवाई

दरअसल, बिहार से आने वाली ओवरलोडेड बालू की गाड़ियां प्रतिबंधित होने के बावजूद धड़ल्ले से पास करायी जा रही हैं. इसके लिए पुलिस ने बकायदा एक सिस्टम तैयार किया है. पैसे लेकर गाड़ियों के छोड़ने का खेल चल रहा है. जिसकी शिकायत लगातार अधिकारियों से की जा रही थी. इसी क्रम में मामले की जांच विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई. जिसमें दोषी पाए जाने व कर्तव्य के प्रति लापरवाही को लेकर ट्रैफिक में तैनात सिपाही मुकेश निषाद और चंद्र प्रकाश यादव को निलम्बित कर दिया गया. जबकि होमगार्ड भोलाराम व होमगार्ड गोपाल के विरुद्ध कार्रवाई के लिए सम्बन्धित विभाग में पत्र भेजा गया है.

कर्तव्य के प्रति लापरवाही पर होगी कार्रवाई

एसपी चन्दौली अमित कुमार ने समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मियों को हिदायत दे रखी है, अगर किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार व कर्तव्य के प्रति लापरवाही के कारण चन्दौली पुलिस की छवि धूमिल होती है, तो ये बिल्कुल क्षम्य नहीं होगा, सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

छोटे पर कार्रवाई बड़ों को संरक्षण

बहरहाल, एसपी चंदौली अमित कुमार ने ओवरलोडिंग के खेल में शामिल 4 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर इतिश्री कर ली है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इस खेल में शामिल जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई कब की जाएगी. कहीं छोटे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर बड़े जिम्मेदारों को बचाने का प्रयास तो नहीं है. ऐसे कई सवाल हैं जो लोगों में चर्चा के विषय बने हुए हैं.

चंदौली : ओवरलोडिंग के खेल को लेकर चन्दौली पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में है. ओवरलोड गाड़ियों को अवैध तरीके से पास कराने के आरोप में एसपी चन्दौली अमित कुमार ने ट्रैफिक विभाग के दो सिपाही और इससे सम्बद्ध दो होमगार्ड पर कार्रवाई किया है. जिसमें दोनों आरोपी पुलिसकर्मी मुकेश निषाद और चंद्रप्रकाश यादव को सस्पेंड कर दिया गया है. जबकि दो होमगार्ड के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है.

2 पुलिसकर्मी और 2 होमगार्ड पर कार्रवाई

दरअसल, बिहार से आने वाली ओवरलोडेड बालू की गाड़ियां प्रतिबंधित होने के बावजूद धड़ल्ले से पास करायी जा रही हैं. इसके लिए पुलिस ने बकायदा एक सिस्टम तैयार किया है. पैसे लेकर गाड़ियों के छोड़ने का खेल चल रहा है. जिसकी शिकायत लगातार अधिकारियों से की जा रही थी. इसी क्रम में मामले की जांच विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई. जिसमें दोषी पाए जाने व कर्तव्य के प्रति लापरवाही को लेकर ट्रैफिक में तैनात सिपाही मुकेश निषाद और चंद्र प्रकाश यादव को निलम्बित कर दिया गया. जबकि होमगार्ड भोलाराम व होमगार्ड गोपाल के विरुद्ध कार्रवाई के लिए सम्बन्धित विभाग में पत्र भेजा गया है.

कर्तव्य के प्रति लापरवाही पर होगी कार्रवाई

एसपी चन्दौली अमित कुमार ने समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मियों को हिदायत दे रखी है, अगर किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार व कर्तव्य के प्रति लापरवाही के कारण चन्दौली पुलिस की छवि धूमिल होती है, तो ये बिल्कुल क्षम्य नहीं होगा, सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

छोटे पर कार्रवाई बड़ों को संरक्षण

बहरहाल, एसपी चंदौली अमित कुमार ने ओवरलोडिंग के खेल में शामिल 4 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर इतिश्री कर ली है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इस खेल में शामिल जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई कब की जाएगी. कहीं छोटे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर बड़े जिम्मेदारों को बचाने का प्रयास तो नहीं है. ऐसे कई सवाल हैं जो लोगों में चर्चा के विषय बने हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.