चंदौलीः पीडीडीयू स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग रूम में खाना खाते समय रेलवे सिग्नल विभाग के तीन ट्रेनी जेई पकड़े गए. जिसके बाद रिटायरिंग रूम के कर्मचारी की लिखित शिकायत पर जीआरपी ने हिरासत में ले लिया. वहीं जेई के हिरासत में लिए जाने की घटना से मंडल रेलवे में हड़कंप मच गया. हालांकि बाद में मामला बढ़ता देख रेलवे के उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.
दरअसल मंगलवार को पीडीडीयू स्टेशन पर मजिस्ट्रेट टीम चेकिंग कर रही थी. इस दौरान तीन जेई खाना खाने की नियत से रिटायरिंग रूम में पहुंच गए. अभी खाना खाने वाले ही थे, तभी रेलवे मजिस्ट्रेट की टीम वहां पहुंच गई, और इन लोगों को पकड़कर जीआरपी थाने पर भेज दिया. इस दौरान रिटायरिंग रूम के स्टाफ के द्वारा तहरीर थाने पर दी गई. जिसमें में कहा गया कि तीन लोग जबरदस्ती बाथरूम करने के बहाने घूस गए और अंदर जाकर बेड पर लेट गए.
इसे भी पढ़ें- बुजुर्ग ने किशोरी से किया दुष्कर्म का प्रयास, शोर मचाने पर हुआ फरार
पूछताछ करने पर पता चला कि तीनों सिग्नल विभाग में जेई के पद पर कार्यरत हैं. घटना की जानकारी के बाद हड़कम मच गया. वहीं मजिस्ट्रेट की यह कार्रवाई रेल महकमें के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बाबत जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान तीन जेई अनैतिक रूप से डोरमेट्री में बैठे थे. जिन्हें पकड़कर थाने पर लाया गया. हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया.