ETV Bharat / state

पकड़े गए तीन अन्तर्राजीय लुटेरे, ग्राहक सेवा केंद्रों को बनाते थे निशाना - अन्तर्राजीय लुटेरे गिरफ्तार

यूपी के चंदौली में ग्राहक सेवा केद्रों में लूट के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने तीन अन्तर्राजीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में अभियुक्त धीरज ने बताया कि उसका 8-10 की संख्या में एक गिरोह संचालित है, जो ग्राहक सेवा केंद्रों में रेकी कर लूटने का काम करता है.

पकड़े गए तीन अन्तर्राजीय लुटेरे
पकड़े गए तीन अन्तर्राजीय लुटेरे
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 7:11 PM IST

चन्दौली: जिले में बीते दिनों ग्राहक सेवा केंद्रों पर हुई लूट के मामले का पुलिस ने रविवार को पर्दाफाश किया है. इस लूट के मामले में पुलिस ने तीन अन्तर्राजीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है.उनके पास से अवैध असलहा बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए तीन लुटेरों में से दो बिहार के निवासी हैं. फिलहाल पुलिस अभियुक्तों पर संबंधित धाराओं में कार्रवाई करने ने जुटी है.

दरसअल, एसपी अमित कुमार के निर्देश पर जनपद में अपराध की रोक-थाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सदर कोतवाली पुलिस और स्वाट की संतुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वांछित अभियुक्त धीरज राय अपने दो साथियों के साथ शिवगढ़ मोड़ पर खड़ा है. सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम शिवगढ़ पहुंची. पुलिस के अनुसार, शिवगढ़ पहुंचने के बाद पुलिस ने जब अभियुक्तों को पकड़ने का प्रयास किया तो एक अभियुक्त ने पुलिस पर फायर कर दिया और भागने लगा. भागने की क्रम में अभियुक्त का बाइक फिसल गया और अभियुक्त गिर गया. जिसके बाद पुलिस ने मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में अभियुक्तों के पास से एक तमंचा और कारतूस सहित नगद 25 हज़ार रुपये बरामद हुए हैं.

मामले का खुलासा करते हुए एएसपी दयाराम सरोज ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम धीरज राय, निवासी चन्दौली, हिमांशु सिंह, निवासी बिहार तथा आशीष रंजन तिवारी निवासी बिहार हैं. पुलिस के अनुसार, पूछताछ में अभियुक्त धीरज ने बताया कि उसका 8-10 की संख्या में एक गिरोह संचालित है, जो ग्राहक सेवा केंद्रों में रेकी कर लूटने का काम करता है. बीते 6 मई को तुलसी आश्रम ग्राहक सेवा केंद्र पर उसने तीन साथियों के साथ लूट की थी, जिसमे उन्हें 28 हजार रुपया मिला था. जिसके बाद 25 मई को उसने धानापुर ग्राहक सेवा केंद्र पर रेकी की थी और उसके 5 साथियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद 16 जुलाई को उसने सदर कोतवाली क्षेत्र के फगुइया गांव में ग्राहक सेवा केंद्र पर रेकी की थी, जहां उसके दो साथियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान पकड़े जाने पर उन्होंने एक व्यक्ति को गोली मार दी थी और हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए थे. इसके बाद उन लोगों ने गाजीपुर, अहरौरा तथा सोनभद्र में भी ग्राहक सेवा केंद्र में लूट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

चन्दौली: जिले में बीते दिनों ग्राहक सेवा केंद्रों पर हुई लूट के मामले का पुलिस ने रविवार को पर्दाफाश किया है. इस लूट के मामले में पुलिस ने तीन अन्तर्राजीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है.उनके पास से अवैध असलहा बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए तीन लुटेरों में से दो बिहार के निवासी हैं. फिलहाल पुलिस अभियुक्तों पर संबंधित धाराओं में कार्रवाई करने ने जुटी है.

दरसअल, एसपी अमित कुमार के निर्देश पर जनपद में अपराध की रोक-थाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सदर कोतवाली पुलिस और स्वाट की संतुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वांछित अभियुक्त धीरज राय अपने दो साथियों के साथ शिवगढ़ मोड़ पर खड़ा है. सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम शिवगढ़ पहुंची. पुलिस के अनुसार, शिवगढ़ पहुंचने के बाद पुलिस ने जब अभियुक्तों को पकड़ने का प्रयास किया तो एक अभियुक्त ने पुलिस पर फायर कर दिया और भागने लगा. भागने की क्रम में अभियुक्त का बाइक फिसल गया और अभियुक्त गिर गया. जिसके बाद पुलिस ने मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में अभियुक्तों के पास से एक तमंचा और कारतूस सहित नगद 25 हज़ार रुपये बरामद हुए हैं.

मामले का खुलासा करते हुए एएसपी दयाराम सरोज ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम धीरज राय, निवासी चन्दौली, हिमांशु सिंह, निवासी बिहार तथा आशीष रंजन तिवारी निवासी बिहार हैं. पुलिस के अनुसार, पूछताछ में अभियुक्त धीरज ने बताया कि उसका 8-10 की संख्या में एक गिरोह संचालित है, जो ग्राहक सेवा केंद्रों में रेकी कर लूटने का काम करता है. बीते 6 मई को तुलसी आश्रम ग्राहक सेवा केंद्र पर उसने तीन साथियों के साथ लूट की थी, जिसमे उन्हें 28 हजार रुपया मिला था. जिसके बाद 25 मई को उसने धानापुर ग्राहक सेवा केंद्र पर रेकी की थी और उसके 5 साथियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद 16 जुलाई को उसने सदर कोतवाली क्षेत्र के फगुइया गांव में ग्राहक सेवा केंद्र पर रेकी की थी, जहां उसके दो साथियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान पकड़े जाने पर उन्होंने एक व्यक्ति को गोली मार दी थी और हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए थे. इसके बाद उन लोगों ने गाजीपुर, अहरौरा तथा सोनभद्र में भी ग्राहक सेवा केंद्र में लूट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- गर्भवती महिला को लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.