ETV Bharat / state

चंदौलीः संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस पर पथराव, यात्रियों में मचा हड़कंप - राजेंद्र नगर से नई दिल्ली

राजेंद्र नगर से नई दिल्ली जा रही संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस के एसी कोच पर शुक्रवार को कुछ अवांछनीय तत्वों ने पथराव कर दिया, जिससे एक कोच का एक कांच चकनाचूर हो गया. इस मामले में आरपीएफ जांच कर रही है.

पथराव
पथराव
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 2:22 AM IST

चंदौलीः राजेंद्र नगर से नई दिल्ली जा रही 02393 संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस पर भदौरा स्टेशन के समीप अवांछनीय तत्वों ने पथराव कर दिया. इससे ट्रेन के B2 कोच का शीशा चकनाचूर हो गया. हालांकि बर्थ पर बैठे यात्री को चोट नहीं आई. वहीं ट्रेन के डीडीयू जंक्शन पहुंचने पर आरपीएफ ने ट्रेन को अटेंड किया और शीशे की मरम्मत कराई. इसके बाद ट्रेन गंतव्य को रवाना हुई.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस पटना से खुलने के बाद भदौरा स्टेशन के समीप पहुंची थी, तभी अवांछनीय तत्वों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया. इससे B2 कोच का एक शीशा चकनाचूर हो गया. जिस खिड़की पर पथराव हुआ उस पर मोहम्मद साजिद परिवार के साथ नई दिल्ली तक के लिए यात्रा कर रहे थे. इस हादसे से उनका परिवार भयभीत हो गया.

वहीं घटना के बाबत डीडीयू कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. ट्रेन के डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर पहुंचते ही आरपीएफ कर्मी और सीओडब्लू के कर्मचारियों ने ट्रेन को अटेंड किया और शीशे की मरम्मत कराई. इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई.

यह भी पढ़ेंः-चन्दौली: सिंदूर फैक्ट्री में बॉयलर फटने से झुलसे 8 मजदूर


इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के B2 कोच 31 नंबर बर्थ पर सवार मोहम्मद साजिद परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे. भदौरा स्टेशन के समीप किसी ने पत्थर चलाया तो कोच का शीशा टूट गया. कंट्रोल से मिली सूचना पर आरपीएफ ने ट्रेन को अटेंट किया और मरम्मत कराई. इसके बाद ट्रेन आगे रवाना की गई. इसकी जांच कराई जा रही है कि ट्रेन पर पत्थर कौन और क्यों चलाया है.

चंदौलीः राजेंद्र नगर से नई दिल्ली जा रही 02393 संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस पर भदौरा स्टेशन के समीप अवांछनीय तत्वों ने पथराव कर दिया. इससे ट्रेन के B2 कोच का शीशा चकनाचूर हो गया. हालांकि बर्थ पर बैठे यात्री को चोट नहीं आई. वहीं ट्रेन के डीडीयू जंक्शन पहुंचने पर आरपीएफ ने ट्रेन को अटेंड किया और शीशे की मरम्मत कराई. इसके बाद ट्रेन गंतव्य को रवाना हुई.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस पटना से खुलने के बाद भदौरा स्टेशन के समीप पहुंची थी, तभी अवांछनीय तत्वों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया. इससे B2 कोच का एक शीशा चकनाचूर हो गया. जिस खिड़की पर पथराव हुआ उस पर मोहम्मद साजिद परिवार के साथ नई दिल्ली तक के लिए यात्रा कर रहे थे. इस हादसे से उनका परिवार भयभीत हो गया.

वहीं घटना के बाबत डीडीयू कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. ट्रेन के डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर पहुंचते ही आरपीएफ कर्मी और सीओडब्लू के कर्मचारियों ने ट्रेन को अटेंड किया और शीशे की मरम्मत कराई. इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई.

यह भी पढ़ेंः-चन्दौली: सिंदूर फैक्ट्री में बॉयलर फटने से झुलसे 8 मजदूर


इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के B2 कोच 31 नंबर बर्थ पर सवार मोहम्मद साजिद परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे. भदौरा स्टेशन के समीप किसी ने पत्थर चलाया तो कोच का शीशा टूट गया. कंट्रोल से मिली सूचना पर आरपीएफ ने ट्रेन को अटेंट किया और मरम्मत कराई. इसके बाद ट्रेन आगे रवाना की गई. इसकी जांच कराई जा रही है कि ट्रेन पर पत्थर कौन और क्यों चलाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.