चंदौली : पुलवामा हमले में शहीद हुए अवधेश यादव की पत्नी की तबियत गुरुवार की शाम अचानक बिगड़ गई. आनन-फानन में परिवार ने उसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया. चिकित्सक ने बताया कि पीड़िता के अवसाद में चले जाने से अन्न त्याग दिया था, जिससे उनकी हालत बिगड़ी है. बताया कि उनकी काउंसलिंग के बाद हालत में थोड़ा सुधार है. बाकी जांच रिपोर्ट्स आने के बाद आगे का ट्रीटमेंट किया जाएगा.
शहीद के भाई बृजेश ने बताया कि गुरुवार को उनकी तबियत अचानक से बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां प्रथामिक उपचार और काउंसलिंग के बाद चिकित्सक ने उन्हें घर भेज दिया. वहीं कुछ जांचे भी लिखी हैं जिनकी रिपोर्ट्स आने के बाद आगे का उपचार किया जाएगा .