चंदौली: चकिया कोतवाली क्षेत्र के सपही जंगल में जंगली सूअर का शिकार करने के आरोप में वन विभाग ने चार लोगों के विरुद्ध भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. बता दें कि मनबढ़ शिकारियों ने शिकार में बाधक बन रहे वन कर्मियों को भी नहीं बक्शा और उन पर भी हमला कर दिया.
यह है पूरा मामला
दअरसल, शनिवार देर रात वन विभाग की टीम सपही जंगल के उत्तरी बीट में स्थित शेरपुर वन ब्लॉक में रात्रि गश्त कर रही थी. वन दारोगा धर्म ध्वजा सिंह व उनकी टीम को किसी के भागने की आवाज सुनाई दी. जब वन विभाग की टीम जंगल की ओर बढ़ी तो वहां चार शिकारियों को जंगली सूअर का शिकार करते पाया.
वन कर्मी उन्हें शिकार करने से रोकते हुए पकड़ने का प्रयास किया तो शिकारी आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए वन कर्मियों पर हमलावर हो गए और धमकी देते हुए उनके साथ गाली-गलौज करने लगे. शिकारियों की दबंगई से वन कर्मी सकते में आ गए. जब तक वन कर्मी अन्य लोगों को बुला पाते उससे पहले ही वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.
4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
चकिया रेंजर इकबाल बहादुर सिंह ने बताया कि घटना के बाबत वन रक्षक सियाराम ने चकिया कोतवाली में आरोपी केराडीह निवासी गुड्डू और डूही सूही गांव निवासी हनुमान, राकेश और बाबूलाल के विरुद्ध भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के लिए लिखित तहरीर दी है.