चंदौली: जिले में शनिवार को बीएचयू आईसीयू में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति में कोरोना के लक्षण मिलने पर 28 मई को बीएचयू के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. फिलहाल जिला प्रशासन मृतक के परिजनों के सैंम्पल जांच के लिए भेज दिया है. साथ ही उसकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.
मृतक युवक धानापुर थाना क्षेत्र के अमर गांव निवासी है. जो कि 15 मई को नासिक महाराष्ट्र से चन्दौली पहुंचे थे. परिजनों के अनुसार वह पहले से ही टीबी जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित था. जिसे लोग इलाज के लिए 27 मई को बीएचयू ले गए थे. जहां कोरोना के लक्षणों के आधार पर उसे आईसीयू में भर्ती किया गया. जहां शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन में फंसे युवकों का दल निकला 3300 किमी. की यात्रा पर
बीएचयू आईसीयू में भर्ती मृतक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. मौत की सूचना के साथ ही गांव सहित आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. माता-पिता समेत गर्भवती पत्नी व 3 नाबालिक बच्चे सहित कुल 9 लोगों को जिला अस्पताल सैम्पलिंग के लिए भेजा गया. साथ ही गांव के सभी लोगों को जो इनके सम्पर्क में आए सभी पारिवार के सदस्यों व अन्य व्यक्तियों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.