चंदौली: मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने टैंकरों से तेल चोरी किए जाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे मास्टरमाइंड आरोपी शाहिद को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक टैंकर समेत भारी मात्रा में तेल, दर्जन भर ड्रम व अन्य उपकरण बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
पूर्वांचल समेत नेपाल तक होती है तेल की सप्लाई
दरअसल अलीनगर इलाके में इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम का टर्मिनल है. जहां से पूर्वांचल समेत नेपाल तक पेट्रोलियम पदार्थों की सप्लाई की जाती है. लेकिन ये तेल माफिया बीच में ही टैंकर का लॉक तोड़कर तेल चोरी करते है. इसी क्रम में पिछले दिनों 30 अक्टूबर को अलीनगर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अपमिश्रित तेल बरामद किया था. लेकिन अभियुक्त फरार हो गया था.
भारी मात्रा में तेल टैंकर समेत अन्य उपकरण बरामद
इसी क्रम में मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मिल्कीपुर गांव में छापेमारी की थी. इस दौरान मौके से पुलिस ने पांच ड्रमों में 450 लीटर डीजल समेत खाली 13 ड्रम, दो कुप्पी, दो पाइप छोटे, एक टैंकर, चार कपाट व अन्य सामान बरामद किया था. इसके अलावा इस गैंग में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुटी है.