ETV Bharat / state

चंदौली में MSW की छात्रा ने जिला पंचायत सदस्य के लिए ठोकी ताल - MSW की छात्रा ने जिला पंचायत सदस्य के लिए ठोकी ताल

यूपी पंचायत चुनाव में एक तरफ जहां कई दिग्गज चुनावी मैदान में है. तो वहीं दूसरी तरफ लड़कियां भी पीछे नहीं है. मास्टर ऑफ सोशल वर्क की छात्रा कामना ने जिला पंचायत सदस्य के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन किया है.

चंदौली में MSW की छात्रा ने जिला पंचायत सदस्य के लिए ठोकी ताल
चंदौली में MSW की छात्रा ने जिला पंचायत सदस्य के लिए ठोकी ताल
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 2:43 AM IST

चंदौली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एक तरफ जहां दिग्गज चुनावी मैदान में है. तो वहीं दूसरी तरफ 21वीं सदी की लड़कियां भी पीछे नहीं रह रही है. चंदौली में बरहनी ब्लॉक निवासी छात्रा भी नामांकन करने पहुंच गई, जो काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी में मास्टर ऑफ सोशल वर्क की छात्रा है और राजनीति को सोशल वर्क का बड़ा जरिया मानती है. उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए शिक्षा व्यवस्था को मजबूत किए जाने को प्राथमिकता बताया. बहरहाल चुनावी परिणाम चाहे जो हो लेकिन छात्रा के इस कदम लोग सराह रहे हैं.

चंदौली में MSW की छात्रा ने जिला पंचायत सदस्य के लिए ठोकी ताल

शिक्षा व्यवस्था सुदृण करना होगी प्राथमिकता
दरअसल, उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. जिसके लिए तमाम राजनीतिक पार्टियां भी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर अपनी ताकत लगा दी है. लेकिन कहते हैं की लोकतंत्र के इस महापर्व से कोई भी अछूता नहीं रह सकता है. मंगलवार को नामांकन के लिए बरहनी ब्लॉक के सेक्टर नंबर 3 से कामना अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन करने पहुंची. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि वह चुनाव जीतकर क्षेत्र के बीच का शिक्षा व्यवस्था को सुदृण करने का प्रयास करेंगी. इसके अलावा लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार और गरीबों को आवास के उनके प्रमुख एजेंडे के रूप में शामिल रहेगा. साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि क्षेत्र की जनता उन्हें प्यार और दुलार के रूप में वोट वर्षा कर उन्हें जीत दिलाएगी , और वे उनका नेतृत्व करते हुए उनकी सेवा कर पाएंगी.

इसे भी पढ़ें-चंदौली में 6 सीटों पर सपा के बागी बढ़ाएंगे पार्टी की मुश्किलें

मास्टर ऑफ सोशल वर्क की छात्रा हैं कामना
बता दें कि इसी सामाजिक सोच को विचारधारा को सैद्धान्तिक आधार प्रदान करने के लिए वारणसी के काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ सोशल वर्क की पढ़ाई कर रही हैं. उन्हें शुरू से ही समाज सेवा और लोगों की मदद करना काफी पसंद है, या यूं कहें यह उनकी हॉबी है. अपनी इसी हॉबी को की वजह से कामना ने भी बरहनी ब्लॉक के सेक्टर नंबर 3 से जिला पंचायत सदस्य के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन किया है.

चंदौली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एक तरफ जहां दिग्गज चुनावी मैदान में है. तो वहीं दूसरी तरफ 21वीं सदी की लड़कियां भी पीछे नहीं रह रही है. चंदौली में बरहनी ब्लॉक निवासी छात्रा भी नामांकन करने पहुंच गई, जो काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी में मास्टर ऑफ सोशल वर्क की छात्रा है और राजनीति को सोशल वर्क का बड़ा जरिया मानती है. उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए शिक्षा व्यवस्था को मजबूत किए जाने को प्राथमिकता बताया. बहरहाल चुनावी परिणाम चाहे जो हो लेकिन छात्रा के इस कदम लोग सराह रहे हैं.

चंदौली में MSW की छात्रा ने जिला पंचायत सदस्य के लिए ठोकी ताल

शिक्षा व्यवस्था सुदृण करना होगी प्राथमिकता
दरअसल, उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. जिसके लिए तमाम राजनीतिक पार्टियां भी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर अपनी ताकत लगा दी है. लेकिन कहते हैं की लोकतंत्र के इस महापर्व से कोई भी अछूता नहीं रह सकता है. मंगलवार को नामांकन के लिए बरहनी ब्लॉक के सेक्टर नंबर 3 से कामना अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन करने पहुंची. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि वह चुनाव जीतकर क्षेत्र के बीच का शिक्षा व्यवस्था को सुदृण करने का प्रयास करेंगी. इसके अलावा लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार और गरीबों को आवास के उनके प्रमुख एजेंडे के रूप में शामिल रहेगा. साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि क्षेत्र की जनता उन्हें प्यार और दुलार के रूप में वोट वर्षा कर उन्हें जीत दिलाएगी , और वे उनका नेतृत्व करते हुए उनकी सेवा कर पाएंगी.

इसे भी पढ़ें-चंदौली में 6 सीटों पर सपा के बागी बढ़ाएंगे पार्टी की मुश्किलें

मास्टर ऑफ सोशल वर्क की छात्रा हैं कामना
बता दें कि इसी सामाजिक सोच को विचारधारा को सैद्धान्तिक आधार प्रदान करने के लिए वारणसी के काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ सोशल वर्क की पढ़ाई कर रही हैं. उन्हें शुरू से ही समाज सेवा और लोगों की मदद करना काफी पसंद है, या यूं कहें यह उनकी हॉबी है. अपनी इसी हॉबी को की वजह से कामना ने भी बरहनी ब्लॉक के सेक्टर नंबर 3 से जिला पंचायत सदस्य के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.