चन्दौली: धानापुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत हो गयी. जिसको लेकर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए धानापुर सकलडीहा मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर और स्टाफ नर्स की लापरवाही से दोनों की मौत हुई है. करीब तीन घण्टे बाद आलाधिकारियों के समझाने पर जाम समाप्त हुआ.
- धानापुर के धरांव की सुजीता चौहान सुबह प्रसव के लिए सीएचसी पहुंची.
- प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्तश्राव गिरने के कारण जच्चा बच्चा की मौत हो गयी.
- मौत की खबर मिलते ही परिवार वालों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया.
- पीड़ित पक्ष ने शव को सड़क पर रख कर चक्का जाम कर दिया.
- लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजे सहित दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
- चक्काजाम की सूचना पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे गए, करीब तीन घंटे बाद कार्रवाई के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ.
इसे भी पढ़ें:-यमुना के तटवर्ती इलाकों में बढ़ा जलस्तर, हजारों की तादाद में लोगों का पलायन जारी
जिलाधिकारी ने मृतका के परिजन से बात की है. उन्होंने आज ही दोनों शव का पोस्टमार्टम कराने के निर्देश देने के साथ ही उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए है. जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जयेगी.
बृजेश सिंह, तहसीलदार