चंदौली: जिले के सकलडीहा में छात्र की हत्या मामले में धरना कर रहे सपा विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव पुलिस के लिए अपशब्द बोल रहे है और पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते दिख रहे हैं.
वायरल वीडियो में सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने पुलिस पर अभद्र टिप्पणी की. टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि शनिवार की रात जो लड़का गायब था, उसका शव मिल गया है. ये पुलिस वाले परिवार के खिलाफ मुकदमा लिखने की बात कर रहे थे. इन पुलिस वालों की बेशर्मी की हद हो गई है. जिनके लड़के की मौत हुई है, एडिशनल एसपी और थाना प्रभारी ने उसके घर की तलाशी लेने का काम किया है.
दरअसल, सकलडीहा थाना क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गांव स्थित कुएं में अनमोल यादव नामक छात्र का शव मिला है. यह छात्र शनिवार की रात से ही लापता था. रविवार को परिजनों की तहरीर पर सकलडीहा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन तमाम खोजबीन के बाद भी युवक का पता नहीं चल सका था. वहीं सोमवार की सुबह छात्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. इसके बाद घटना से नाराज स्थानीय विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव अपने समर्थकों संग धरने पर बैठ गए, और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अपशब्द कहे.