ETV Bharat / state

चंदौली: कौशल विकास मंत्रालय युवाओं को बनाएगा हुनरमंद, मिलेगा रोजगार - कौशल विकास मंत्रालय युवाओं को बनाएगा हुनरमंद

उत्तर प्रदेश के चंदौली में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. एमएसडीई के सचिव डॉ. केपी कृष्णन ने बताया कि स्थानीय जरुरत के हिसाब से युवाओं को कौशल विकास की ट्रेनिंग देने की रुपरेखा तय की जाएगी.

etv bharat
भारत सरकार की तरफ से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन.
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 11:53 PM IST

चंदौली: जिले में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का मकसद सोनभद्र, चंदौली और वाराणसी के जिला कौशल विकास समितियों की क्षमता बढ़ाना था. इन तीनों जिले के डिस्ट्रिक्ट स्किल डेवलपमेंट कमेटी से जुड़े अधिकारियों ने कार्यशाला में भाग लिया.

भारत सरकार की तरफ से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन.

एमएसडीई के सचिव डॉ. के.पी. कृष्णन ने बताया कि स्थानीय जरुरत के हिसाब से युवाओं को कौशल विकास की ट्रेनिंग देने की रुपरेखा तय की जाएगी. उन्होंने कहा कि जरुरत के मुताबिक प्रशिक्षण देकर 75 से 80 फीसदी युवाओं को रोजगार से जोड़ने पर काम चल रहा है.

एक दिवसीय कार्यशाला की मुख्य बातें

  • सबसे पहले यूपी और महाराष्ट्र में कौशल विकास पर काम शुरू हुआ.
  • अब देश के पांच राज्यों के 27 जिले इस योजना में शामिल हैं.
  • यूपी के 9 जिले गोरखपुर, कुशीनगर, फतेहपुर, मेरठ, झांसी, लखीमपुर खीरी, सोनभद्र, चंदौली और वाराणसी शामिल हैं.
  • उपरोक्त जिलों में जरुरत के हिसाब से योजनाएं तैयार की जा रही हैं.

इसके अलावा महात्मा गांधी नेशनल फेलोशिप प्रोग्राम के तहत यूपी के 15 जिलों का चयन किया गया है. इसमें 9 जिलों के अलावा उन्नाव, बहराइच, हरदोई, बाराबंकी, अयोध्या और कानपुर नगर शामिल हैं. इसमें युवा फेलो को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बेंगलुरु से डिस्ट्रिक्ट स्किल डेवलपमेंट कमेटी का काम करवाने के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत अच्छे काम करने वाले जिलों में जिला स्किल कमेटी के लोगों को भेजा जायेगा. इस कार्यक्रम को विश्व बैंक स्पॉन्सर कर रहा है. कौशल विकास मंत्रालय की ओर से जिलों में इस तरह की देश में चौथी और यूपी में लखनऊ के बाद दूसरी वर्कशॉप है.

चंदौली: जिले में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का मकसद सोनभद्र, चंदौली और वाराणसी के जिला कौशल विकास समितियों की क्षमता बढ़ाना था. इन तीनों जिले के डिस्ट्रिक्ट स्किल डेवलपमेंट कमेटी से जुड़े अधिकारियों ने कार्यशाला में भाग लिया.

भारत सरकार की तरफ से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन.

एमएसडीई के सचिव डॉ. के.पी. कृष्णन ने बताया कि स्थानीय जरुरत के हिसाब से युवाओं को कौशल विकास की ट्रेनिंग देने की रुपरेखा तय की जाएगी. उन्होंने कहा कि जरुरत के मुताबिक प्रशिक्षण देकर 75 से 80 फीसदी युवाओं को रोजगार से जोड़ने पर काम चल रहा है.

एक दिवसीय कार्यशाला की मुख्य बातें

  • सबसे पहले यूपी और महाराष्ट्र में कौशल विकास पर काम शुरू हुआ.
  • अब देश के पांच राज्यों के 27 जिले इस योजना में शामिल हैं.
  • यूपी के 9 जिले गोरखपुर, कुशीनगर, फतेहपुर, मेरठ, झांसी, लखीमपुर खीरी, सोनभद्र, चंदौली और वाराणसी शामिल हैं.
  • उपरोक्त जिलों में जरुरत के हिसाब से योजनाएं तैयार की जा रही हैं.

इसके अलावा महात्मा गांधी नेशनल फेलोशिप प्रोग्राम के तहत यूपी के 15 जिलों का चयन किया गया है. इसमें 9 जिलों के अलावा उन्नाव, बहराइच, हरदोई, बाराबंकी, अयोध्या और कानपुर नगर शामिल हैं. इसमें युवा फेलो को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बेंगलुरु से डिस्ट्रिक्ट स्किल डेवलपमेंट कमेटी का काम करवाने के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत अच्छे काम करने वाले जिलों में जिला स्किल कमेटी के लोगों को भेजा जायेगा. इस कार्यक्रम को विश्व बैंक स्पॉन्सर कर रहा है. कौशल विकास मंत्रालय की ओर से जिलों में इस तरह की देश में चौथी और यूपी में लखनऊ के बाद दूसरी वर्कशॉप है.

Intro:चंदौली - कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन सोनभद्र चंदौली व वाराणसी के जिला कौशल विकास समितियों के क्षमता बढ़ाने को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ भारत सरकार के एमएसडीई के सचिव डॉ. के.पी. कृष्णन ने किया. इस कार्यशाला में तीनों जिलों के डिस्ट्रिक्ट स्किल डेवलपमेंट कमेटी से जुड़े अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान इन जिलों में लोकल इकोनामी की जरूरत के हिसाब से कौशल विकास की ट्रेनिंग पर विचार विमर्श किया गया.

Body:एमएसडीई के सचिव डॉ. के.पी. कृष्णन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशाला से स्थानीय जरूरत के हिसाब से युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने की रूपरेखा तय की जायेगी. जिससे युवाओं को आसानी से रोजगार शुलभ हो सके. उन्होंने कौशल विकास से प्रशिक्षित युवाओं के रोजगार के सवाल पर कहा कि अभी तक सिर्फ 50 से 52 प्रतिशत प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार मिल पाया है. मेरा मंत्रालय इस तरह की कार्यशाला के माध्यम से स्थानीय जरूरत के हिसाब से प्रशिक्षण देकर 75 से 80 प्रतिशत युवाओं को रोजगार से जोड़ने पर काम कर रहा है. इसके लिए अब ट्रैनिंग प्रोग्राम में इम्पलॉयर को भी जोड़ा जा रहा है.

सबसे पहले यूपी व महाराष्ट्र राज्य में ही में कौशल विकास पर काम शुरू हुआ. जो अब इन राज्यों के साथ ही नागालैंड, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में भी शुरू किया गया है. देश के 5 राज्यों में शुरू की गई इस योजना के तहत इन राज्यों के 27 जिले चयनित किये गए हैं. इसमें यूपी के 9 जिले गोरखपुर , कुशीनगर , फतेहपुर , मेरठ , झाँसी , लखीमपुर खीरी ,सोनभद्र चंदौली व वाराणसी शामिल हैं. इन जिलों में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय वर्कशॉप आयोजित कर स्किल डेवलपमेंट में कैपिसिटी बिल्डिंग करने पर काम कर रहा है. जिसमें जिले के अधिकारी स्थानीय जरूरत के हिसाब से स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में योजनाओं को बनायेगें और लागू करने के साथ ही आगे भी बढ़ायेगें.

इसके अलावा महात्मा गांधी नेशनल फैलोशिप प्रोग्राम के तहत यूपी के 15 जिलों का चयन किया गया है. जिसमें 9 जिलों के अलावा उन्नाव ,बहराइच , हरदोई ,बाराबंकी ,अयोध्या और कानपुर नगर शामिल हैं. इसमें युवा फेलो को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बंगलौर से डिस्ट्रिक्ट स्किल डेवलपमेंट कमेटी का काम करवाने के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत अच्छे काम करने वाले जिलों में जिला स्किल कमेटी के लोगों को भेजा जायेगा. इस कार्यक्रम को विश्व बैंक स्पांसर कर रहा है. कौशल विकास मंत्रालय की ओर से जिलों में इस तरह की देश में चौथी और यूपी में लखनऊ के बाद दूसरी वर्कशॉप है.

बाइट - के पी कृष्णन (सचिव, एमएसडीई)Conclusion:कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय का एक दिवसीय कार्यशाला का चन्दौली में आयोजन किया गया है. इस कार्यशाला में सोनभद्र चंदौली व वाराणसी के डिस्ट्रिक्ट स्किल डेवलपमेंट कमेटी के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. यह प्रोग्राम देश में चौथी जबकि यूपी में लखनऊ के बाद दूसरी वर्कशॉप आयोजित की गई है. इसका मकसद है कि ट्रैनिंग प्रोग्राम में इम्पलॉयर को भी जोड़ा जाय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.