नियमों का उल्लंघन करने वाले 16 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस सस्पेंड, मचा हड़कंप - BARABANKI NEWS
लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन किये जाने पर जिलाधिकारी ने 16 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए हैं.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 15, 2025, 10:16 PM IST
बाराबंकी: जिले में मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन किये जाने और निरीक्षण में पाई गई भारी अनियमितताओं के चलते जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने 16 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए हैं. इस कार्रवाई से जिले के लापरवाह संचालकों में हड़कंप मचा है.
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा जिले के सभी मेडिकल स्टोर्स पर नियमानुसार औषधियों के क्रय विक्रय किये जाने, सभी मेडिकल स्टोर्स पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने और नारकोटिक्स औषधियों की अनाधिकृत व्यक्तियों को बिक्री किये जाने पर प्रभावी रोकथाम के निर्देश दिए गए थे. ड्रग इंस्पेक्टर सीमा सिंह ने बताया कि निरीक्षण में 16 मेडिकल स्टोरों पर तमाम अनियमितताएं पाई गई थीं. जिनमे देवां चिनहट रोड स्थित ग्वारी रसूलपुर में सीएल यादव मेडिकल स्टोर,जैदपुर में बुनकर कालोनी में स्थित वर्मा मेडिकल स्टोर शामिल है.
इसे भी पढ़ें - छात्रा बनकर साथी प्रोफेसर की करते थे शिकायत, AMU प्रशासन ने सस्पेंड किया - ALIGARH NEWS
इसके साथ ही सुढियामऊ स्थित गोस्वामी मेडिकल स्टोर,कटरा बारादरी नबीगंज स्थित जायसवाल मेडिकल स्टोर,बदोसराय स्थित सतीश मेडिकल स्टोर समेत कस्बा फतेहपुर,देवां,खयोली चौराहा,लोनीकटरा,बुढ़वल और हैदरगढ़ स्थित 16 मेडिकल स्टोर्स में भारी अनियमितताएं मिली थीं. लिहाजा इन 16 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं.
ड्रग इंस्पेक्टर सीमा सिंह ने बताया कि जिले के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को यह निर्देश दिए गए हैं कि औषधियों का नियमानुसार क्रय विक्रय किया जाये. शेड्यूल एच वन तथा नारकोटिक्स श्रेणी की औषधियों के सम्बंधित अभिलेख नियमानुसार रखे जाये. साथ ही मेडिकल स्टोर में कैमरों का संचालन नियमित रूप से किया जाये. किसी भी समय जांच किये जाने पर अगर अनियमितता पाई गई, तो लाइसेंस निलंबन और निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.
यह भू पढ़ें - LDA में रजिस्ट्री के लिए चक्कर लगा रहे थे पति-पत्नी, शिकायत पर बाबू सस्पेंड - LDA NEWS