ETV Bharat / state

पॉलिटेक्निक कॉलेजों में आवेदन शुरू, 30 अप्रैल तक चलेगी प्रक्रिया, पढ़ें पूरी खबर - POLYTECHNIC ADMISSION 2025

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया का शेड्यूल जारी किया. 15 जनवरी से 30 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकेंगे.

पॉलीटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू.
पॉलीटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 10:13 PM IST

लखनऊ : प्रदेश के राजकीय, अनुदानित और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में नए सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है. आवेदन प्रथम वर्ष और दूसरे वर्ष (लेट्रल एंट्री) के लिए होंगे. इन पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी jeecup.admissions.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार नए सत्र में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी से 30 अप्रैल तक किए जा सकेंगे. प्रवेश परीक्षा 20 से 28 मई के बीच प्रस्तावित है. इस संबंध में सूचना बाद में जारी की जाएगी. यह जानकारी संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने दी है.




300 रुपये है शुल्क प्रति ग्रुप : सचिव संजीव कुमार सिंह के अनुसार प्रवेश आवेदन के लिए सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 300 रुपये प्रति अभ्यर्थी प्रति ग्रुप देना होगा. एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये रखा गया है. अभ्यर्थी अधिकतम तीन ग्रुप में आवेदन कर सकता है. अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रदेश के राजकीय, अनुदानित व निजी क्षेत्र के पॉलीटेक्निक संस्थानों में हेल्प सेंटर भी बनाए गए हैं. अभ्यर्थी अपने पास के संस्थानों में जाकर भी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं.




एकेटीयू में दो चरण की काउंसिलिंग में 3020 छात्रों को सीट आवंटित : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों के बीफार्मा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया जारी है. तीसरे चरण की काउंसिलिंग के लिए च्वाॅइस फिलिंग चल रही है. इसका सीट आवंटन 17 जनवरी को किया जाएगा. दो चरणों की काउंसिलिंग में 3020 छात्रों को सीट आवंटित हो चुकी है. चार चरणों में होने वाली यह काउंसिलिंग 24 जनवरी 2025 तक चलेगी. पहले चरण की काउंसिलिंग तीन जनवरी से शुरू होगी. चौथे और अंतिम चरण की काउंसिलिंग 20 जनवरी को सीट अलॉटमेंट से होगी. अथ्यर्थियों को आवंटित संस्थान में 22 से 24 जनवरी तक फिजिकल रिपोर्टिंग करनी होगी. यह जानकारी काउंसिलिंग के समन्वयक प्रो. ओपी सिंह ने दी.

लखनऊ : प्रदेश के राजकीय, अनुदानित और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में नए सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है. आवेदन प्रथम वर्ष और दूसरे वर्ष (लेट्रल एंट्री) के लिए होंगे. इन पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी jeecup.admissions.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार नए सत्र में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी से 30 अप्रैल तक किए जा सकेंगे. प्रवेश परीक्षा 20 से 28 मई के बीच प्रस्तावित है. इस संबंध में सूचना बाद में जारी की जाएगी. यह जानकारी संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने दी है.




300 रुपये है शुल्क प्रति ग्रुप : सचिव संजीव कुमार सिंह के अनुसार प्रवेश आवेदन के लिए सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 300 रुपये प्रति अभ्यर्थी प्रति ग्रुप देना होगा. एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये रखा गया है. अभ्यर्थी अधिकतम तीन ग्रुप में आवेदन कर सकता है. अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रदेश के राजकीय, अनुदानित व निजी क्षेत्र के पॉलीटेक्निक संस्थानों में हेल्प सेंटर भी बनाए गए हैं. अभ्यर्थी अपने पास के संस्थानों में जाकर भी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं.




एकेटीयू में दो चरण की काउंसिलिंग में 3020 छात्रों को सीट आवंटित : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों के बीफार्मा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया जारी है. तीसरे चरण की काउंसिलिंग के लिए च्वाॅइस फिलिंग चल रही है. इसका सीट आवंटन 17 जनवरी को किया जाएगा. दो चरणों की काउंसिलिंग में 3020 छात्रों को सीट आवंटित हो चुकी है. चार चरणों में होने वाली यह काउंसिलिंग 24 जनवरी 2025 तक चलेगी. पहले चरण की काउंसिलिंग तीन जनवरी से शुरू होगी. चौथे और अंतिम चरण की काउंसिलिंग 20 जनवरी को सीट अलॉटमेंट से होगी. अथ्यर्थियों को आवंटित संस्थान में 22 से 24 जनवरी तक फिजिकल रिपोर्टिंग करनी होगी. यह जानकारी काउंसिलिंग के समन्वयक प्रो. ओपी सिंह ने दी.

यह भी पढ़ें : यूपी के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश का एक और मौका, जानिए कब और कैसे होगी काउंसिलिंग - पॉलीटेक्निक प्रवेश मौका

यह भी पढ़ें : यूपी के पॉलीटेक्निक कॉलेज का हाल बेहाल, जानिए क्या हैं हालात - उत्तर प्रदेश में सरकारी पॉलीटेक्निक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.