चंदौली: कानपुर के पास पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद से एक दर्जन ट्रेनों के रूट पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से डायवर्ट कर दिए गए हैं. इलाहाबाद और कानपुर होकर जाने वाली ट्रेनें वाया वाराणसी - लखनऊ होकर आगे गंतव्य तक जाएंगी. इस डायवर्जन से सबसे अधिक परेशानी उन यात्रियों को हो रही है, जिन्हें सिर्फ इलाहाबाद या फिर कानपुर तक ही जाना है.
दरअसल, पूर्वा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त बाद से इलाहाबाद और कानपुर तक हुए रूट डायवर्ट से इस मार्ग की एक दर्जन ट्रेने घंटों विलंबित हो चुकी हैं. ट्रेनों के विलंबित होने के चलते यात्री प्लेटफार्म पर अपने लगेज और परिवार वालों के साथ इंतजार करने को विवश हैं.
सबसे अधिक परेशानी उन यात्रियों को रही हैं, जिनको सिर्फ इलाहाबाद या कानपुर तक कि ही यात्रा करनी है. यात्रियों का कहना है कि ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से रूट डाइवर्ट कर दिया गया, जिससे उन्हें अब यह समझ नही आ रहा है कि इलाहबाद या फिर कानपुर तक कैसे जाएं?