चंदौली: पुलिस ने जिले के इलिया स्थित काली मंदिर में गुरुवार को प्रेमी युगल की हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी (married in iliya police station chandauli) कराई. इस दौरान पुलिस ने पहले लड़का-लड़की के परिजनों को बुलाकर समझाया, फिर पंचों को भी बुलाया. जिसके बाद आपसी सहमति के बाद प्रेमी युगल की शादी कराई गई. परिजनों ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया. वहीं पुलिस परिवार थाने में हुई इस शादी कि साक्षी बनी.
दरअसल इलिया निवासी युवक हंसलाल गुप्ता का प्रेम प्रसंग गांव की रहने वाली आरती से चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन दोनों के ही परिवार वाले इस संबंध को आगे बढ़ाने के लिए तैयार नहीं थे. परिजनों के चलते प्रेमी युगल दो बार घर से भाग चुके थे.
इस सब के बावजूद परिजन प्रेम में रोड़ा बने हुए थे. प्रेमी युगल को जब कोई राह नहीं सूझी तो थाना पहुंचकर मामला बताया और एक-दूसरे के साथ शादी करने की इच्छा भी जताई. इस पर थाना प्रभारी अमित कुमार ने दोनों के परिजनों को थाने बुलाया.साथ ही गांव के पंचों को भी बुलाया गया. दोनों के परिजनों को समझाकर शादी के लिए राजी कराया. साथ ही आपसी सहमति के बाद प्रेमी युगल की शादी काली मंदिर परिसर में कराई गई.
यह भी पढ़ें: चंदौली में तीन टैंकरों से 74 हजार लीटर तेल बरामद, मैनेजर समेत 4 पर केस