चंदौली: कोरोना महामारी को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया, जिसकी भयावहता आज भी देखने को मिल रही है. हालांकि सरकार ने इसे दूर करने के प्रयास में जरूर जुटी है, लेकिन प्रदेश की सीमाएं इसमें बाधा बन रही है, जिससे गतिरोध की स्थिति उत्पन्न हो रही है. ताजा मामला उस वक्त सामने आया है, जब रोडवेज बस हमीरपुर से एनटीपीसी कर्मियों को लेकर चंदौली पहुंची और बिहार सीमा ले जाने की बजाय मुख्यालय पर ही छोड़कर जाने लगी.
दरअसल, अचानक हुए लॉकडाउन से लोग जहां-तहां फंस गए. काम बंद होने से मजदूर घरों की ओर पलायन करने लगे. हालांकि लोगों की परेशानियों को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन के दौरान रोडवेज बसों के जरिए उनके गंतव्यों को छोड़ रही है. इसी क्रम में 4 बसों में एनटीपीसी कर्मचारियों को लेकर रोडवेज की बस हमीरपुर से चंदौली मुख्यालय पहुंची और सभी यात्रियों को उतार कर जाने लगी. जबकि इन सभी कामगारों को बिहार के विभिन्न जिलों में जाना था.
चंदौलीः स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, कोरोना संदिग्ध को लेकर दो डॉक्टरों की रिपोर्ट अलग
मौके पर पहुंची चंदौली कोतवाली पुलिस ने सभी को नौबतपुर बॉर्डर पहुंचाने की बात कही, लेकिन चंदौली मुख्यालय तक ही परमिशन की बात कहते हुए आगे ले जाने से इनकार कर दिया. इसे लेकर पुलिस और ड्राइवर में कहासुनी की स्थिति उत्पन्न हो गई.
इसके बाद रोडवेज के आलाधिकारियों से बात की गई. उनके निर्देश के बाद एनटीपीसी कर्मियों को लेकर रोडवेज की चारों बसें आगे के लिए रवाना हुई. वहां से बिहार सरकार की तरफ से लाई गई बस उन्हें लेकर उनके गंतव्यों तक पहुंचाएगी.