ETV Bharat / state

पुलिस ने 24 घंटे में ही खोज निकाला कुत्ता, मालकिन ने लगवा दिए थे पोस्टर

चंदौली (Chandauli) में एक वृद्ध महिला का पालतू कुत्ता (pet dog) खोने पर पुलिस ने तत्परता दिखाई और 24 घंटे के अंदर ही उसे सकुशल बरामद (recovered safely) कर लिया. कुत्ते के खोने और उसको ढूंढ़ निकालने की क्या है कहानी, यहां जानिए...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 5, 2023, 7:48 PM IST

चंदौली : सदर कोतवाली में बुधवार को एक अजब मामला सामने आया. एक वृद्ध महिला का पालतू कुत्ता खो गया. अपने कुत्ते की तलाश के लिए वृद्ध मालकिन ने पुलिस से संपर्क साधा. महिला कुत्ते की तलाश में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती थी, इसलिए उसने पोस्टर भी जारी करवा दिया.

कुत्ते की तलाश में लगवाए गए पोस्टर.
कुत्ते की तलाश में लगवाए गए पोस्टर.

कुत्ते को खोजकर लाने वाले को इनाम का भी ऐलान : टहलने के दौरान विकास भवन के समीप से वृद्ध महिला शांति देवी का पालतू लेब्राडोर कुत्ता लापता हुआ. काफी तलाश के बाद भी कुत्ता नहीं मिला. इसके बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस से गुहार लगाई कि कुत्ता खोजने में उसकी मदद की जाए. पुलिस ने पूरी कोशिश का भरोसा दिया लेकिन महिला ने अपने स्तर से तलाश जारी रखी. महिला आसपास कुत्ते को खोजती रही. उसने कुत्ते का मिसिंग पोस्टर जारी करवाया और खोजकर लाने वाले को उचित इनाम देने का भी ऐलान कर दिया.

पुलिस ने लिखापढ़ी कर कुत्ते को मालकिन को सौंपा : शांति देवी से मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस ने कुत्ते को खोज निकाला. पुलिस ने महिला से संपर्क कर उसे कुत्ते की बरामदगी की सूचना दी. महिला को एकबारगी विश्वास ही नहीं हुआ कि उसका पालतू कुत्ता मिल गया है. इसके बाद पुलिस ने बाकायदा लिखापढ़ी कर कुत्ते को उसकी मालकिन को सौंप दिया. अब इनाम की राशि किसे मिलेगी.इसे लेकर कौतूहल का विषय बना हुआ है. वहीं पुलिस के इस वर्कआउट को लेकर तरह-तरह की चर्चा है.

यह भी पढ़ें : चंदौली में बच्चा चोर गिरोह की महिला गिरफ्तार, गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश

यह भी पढ़ें : Watch video: बैंक में महिला के साथ हेराफेरी, फटे नोट बदलने के बहाने से 22 हजार ले उड़ा उचक्का

चंदौली : सदर कोतवाली में बुधवार को एक अजब मामला सामने आया. एक वृद्ध महिला का पालतू कुत्ता खो गया. अपने कुत्ते की तलाश के लिए वृद्ध मालकिन ने पुलिस से संपर्क साधा. महिला कुत्ते की तलाश में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती थी, इसलिए उसने पोस्टर भी जारी करवा दिया.

कुत्ते की तलाश में लगवाए गए पोस्टर.
कुत्ते की तलाश में लगवाए गए पोस्टर.

कुत्ते को खोजकर लाने वाले को इनाम का भी ऐलान : टहलने के दौरान विकास भवन के समीप से वृद्ध महिला शांति देवी का पालतू लेब्राडोर कुत्ता लापता हुआ. काफी तलाश के बाद भी कुत्ता नहीं मिला. इसके बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस से गुहार लगाई कि कुत्ता खोजने में उसकी मदद की जाए. पुलिस ने पूरी कोशिश का भरोसा दिया लेकिन महिला ने अपने स्तर से तलाश जारी रखी. महिला आसपास कुत्ते को खोजती रही. उसने कुत्ते का मिसिंग पोस्टर जारी करवाया और खोजकर लाने वाले को उचित इनाम देने का भी ऐलान कर दिया.

पुलिस ने लिखापढ़ी कर कुत्ते को मालकिन को सौंपा : शांति देवी से मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस ने कुत्ते को खोज निकाला. पुलिस ने महिला से संपर्क कर उसे कुत्ते की बरामदगी की सूचना दी. महिला को एकबारगी विश्वास ही नहीं हुआ कि उसका पालतू कुत्ता मिल गया है. इसके बाद पुलिस ने बाकायदा लिखापढ़ी कर कुत्ते को उसकी मालकिन को सौंप दिया. अब इनाम की राशि किसे मिलेगी.इसे लेकर कौतूहल का विषय बना हुआ है. वहीं पुलिस के इस वर्कआउट को लेकर तरह-तरह की चर्चा है.

यह भी पढ़ें : चंदौली में बच्चा चोर गिरोह की महिला गिरफ्तार, गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश

यह भी पढ़ें : Watch video: बैंक में महिला के साथ हेराफेरी, फटे नोट बदलने के बहाने से 22 हजार ले उड़ा उचक्का

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.