चंदौली: जिले में बलुआ पुलिस ने अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक अभियुक्त अरविंद यादव को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अवैध रिवॉल्वर, दो अवैध असलहा और असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
दरअसल चन्दौली पुलिस लगातार अपराध पर लगाम लगाने के लिए अभियान चला रही है. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर बलुआ पुलिस ने पपौरा गांव के बाहर बगीचे में संचालित अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने छापेमारी करते हुए असलहा बनाते रंगे हाथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से कंट्रीमेड एक अवैध रिवाल्वर, दो अवैध असलहा और उपकरण बनाने की सामग्री बरामद की है. पुलिस के मुताबिर गिरफ्तार अभियुक्त कई सालों से इस धंधे में शामिल था. इसके अलावा कई अन्य लोग भी असलहा तस्करी गैंग में शामिल हैं. ये चन्दौली समेत पूर्वांचल के अन्य जिलों में असलहा सप्लाई करते थे. पुलिस पूछताछ के आधार पर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी में जुटी है.
अवैध असलहा फैक्ट्री का संचालक अरविन्द यादव बलुआ थाना क्षेत्र के ही महगांव गांव का निवासी है. अरविन्द जौनपुर जिले का गैंगस्टर भी रहा है. पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी. अरविन्द पर चन्दौली, वाराणसी और जौनपुर में आर्म्स एक्ट और गो तस्करी समेत अन्य मुकदमे दर्ज हैं.