ETV Bharat / state

चंदौली: प्रधान ने ब्लॉक में ऑपरेटर को पीटा, धरने पर कर्मचारी संघ

यूपी के चंदौली जिले स्थित चहनियां ब्लॉक में एक प्रधान ने ब्लॉक परिसर में कम्प्यूटर ऑपरेटर की जमकर धुनाई की और तोड़फोड़ मचाया. घटना से आक्रोशित कर्मचारी संघ धरने पर बैठ गया. इसके बाद पीड़ित की तहरीर पर बलुआ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

etv bharat
दबंग प्रधान ने ब्लॉक परिसर में ऑपरेटर को पीटा
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 8:25 PM IST

चंदौली: जिले की चहनियां ब्लॉक में ग्राम प्रधान की दबंगई का मामला सामने आया है. यहां दबंग ग्राम प्रधान ने बिना आदेश के पत्रावली न देने पर ब्लॉक परिसर में कम्प्यूटर ऑपरेटर की जमकर धुनाई की और तोड़फोड़ मचाया. घटना से आक्रोशित कर्मचारी संघ धरने पर बैठ गया और आरोपी प्रधान के गिरफ्तारी की मांग करने लगा. वहीं पीड़ित की तहरीर पर बलुआ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया और पुलिस गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.

दरअसल, पूरा मामला शुक्रवार की शाम का है, जब पपौरा के ग्रामप्रधान अजय सिंह चहनियां ब्लॉक पहुंचे और मनरेगा की पत्रावली मांगने लगे. इस पर कम्प्यूटर ऑपरेटर ने बीडीओ के आदेश की कॉपी मांगी, लेकिन प्रधान बबलू सिंह बीडीओ के हस्ताक्षर वाली आदेश की कॉपी नहीं दे सके, जिस पर कम्प्यूटर ऑपरेटर ने मनरेगा की पत्रावली देने से इनकार कर दिया.

इससे नाराज होकर ग्राम प्रधान बबलू सिंह और उसके साथियों ने दबंगई दिखाते हुए ब्लॉक परिसर में ही कम्प्यूटर ऑपरेटर की जमकर धुनाई कर दी. यहीं नहीं टेबल पर रखे अन्य फाइलों को भी फेंक दिया और कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की. इसके चलते जरूरी कागजात नष्ट हो गए और कम्प्यूटर, लैपटॉप और प्रिंटर टूट गया. वहीं बीच बचाव करने गए लोगों से भी दबंगों ने बदसलूकी की.

ब्लॉक परिसर में कर्मचारी की पिटाई से कर्मचारी संघों में उबाल है. घटना से नाराज कर्मचारियों और संगठन के लोग शनिवार को ब्लॉक परिसर में धरने पर बैठ गए और आरोपी ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. यहीं नहीं जल्द गिरफ्तारी न होने पर कार्य बहिष्कार कर बड़े आंदोलन की धमकी भी दी.

सीओ सकलडीहा ने बताया कि ब्लॉक परिसर में ग्राम प्रधान द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर से मारपीट की गई. पीड़ित की तहरीर के आधार पर बलुआ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपी प्रधान की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

चंदौली: जिले की चहनियां ब्लॉक में ग्राम प्रधान की दबंगई का मामला सामने आया है. यहां दबंग ग्राम प्रधान ने बिना आदेश के पत्रावली न देने पर ब्लॉक परिसर में कम्प्यूटर ऑपरेटर की जमकर धुनाई की और तोड़फोड़ मचाया. घटना से आक्रोशित कर्मचारी संघ धरने पर बैठ गया और आरोपी प्रधान के गिरफ्तारी की मांग करने लगा. वहीं पीड़ित की तहरीर पर बलुआ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया और पुलिस गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.

दरअसल, पूरा मामला शुक्रवार की शाम का है, जब पपौरा के ग्रामप्रधान अजय सिंह चहनियां ब्लॉक पहुंचे और मनरेगा की पत्रावली मांगने लगे. इस पर कम्प्यूटर ऑपरेटर ने बीडीओ के आदेश की कॉपी मांगी, लेकिन प्रधान बबलू सिंह बीडीओ के हस्ताक्षर वाली आदेश की कॉपी नहीं दे सके, जिस पर कम्प्यूटर ऑपरेटर ने मनरेगा की पत्रावली देने से इनकार कर दिया.

इससे नाराज होकर ग्राम प्रधान बबलू सिंह और उसके साथियों ने दबंगई दिखाते हुए ब्लॉक परिसर में ही कम्प्यूटर ऑपरेटर की जमकर धुनाई कर दी. यहीं नहीं टेबल पर रखे अन्य फाइलों को भी फेंक दिया और कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की. इसके चलते जरूरी कागजात नष्ट हो गए और कम्प्यूटर, लैपटॉप और प्रिंटर टूट गया. वहीं बीच बचाव करने गए लोगों से भी दबंगों ने बदसलूकी की.

ब्लॉक परिसर में कर्मचारी की पिटाई से कर्मचारी संघों में उबाल है. घटना से नाराज कर्मचारियों और संगठन के लोग शनिवार को ब्लॉक परिसर में धरने पर बैठ गए और आरोपी ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. यहीं नहीं जल्द गिरफ्तारी न होने पर कार्य बहिष्कार कर बड़े आंदोलन की धमकी भी दी.

सीओ सकलडीहा ने बताया कि ब्लॉक परिसर में ग्राम प्रधान द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर से मारपीट की गई. पीड़ित की तहरीर के आधार पर बलुआ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपी प्रधान की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.