चन्दौली: अग्निपथ योजना के विरोध में हुई हिंसा व आगजनी मामले में पुलिस की तरफ की जा रही कार्रवाई के विरोध में पूर्व सांसद रामकिसुन यादव ने गुरुवार को एसपी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मुस्तफापुर में आगजनी की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. इसके साथ ही निर्दोष लोगों के खिलाफ कार्रवाई न करने मांग की. उन्होंने कहा कि पुलिस के दबिश के कारण मुस्तफापुर सहित आसपास के गांवों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. युवक ग्राउंड पर जाने से कतरा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने कलेक्ट्रेट में किया पुशअप
गौरतलब है कि पिछले दिनों अग्निपथ योजना के विरोध में युवा सड़क पर उतर गए थे. इस दौरान पुलिस की सख्ती के बाद माहौल बिगड़ गया. पुलिस और युवकों के बीच टकराव हुआ और पुलिस बैकफुट पर चली गई. इस बीच युवाओं ने पुलिस की प्राइवेट जीप फूंक दी. आगजनी की घटना के बाद आईजी और कमिश्नर भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. लेकिन, घटना के एक सप्ताह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है. पुलिस की रात्रि दबिश के चलते लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है. मुस्तफापुर, आलमपुर,धूस खास, तेलिया के पूरा, सरेसर सहित कई गांव में दहशत कायम है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप