चंदौली: एक तरफ जहां सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर संजीदा है. वहीं, दूसरी तरफ चंदौली जिला अस्पताल की एमसीएच विंग में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां मरीजों को कीड़े वाला खाना परोसा जा रहा है. अस्पताल में भर्ती मरीजों को दी गई दाल में कीड़े मिले हैं. दुर्भाग्य यह है कुछ महिला मरीजों ने बिना देखे कीड़े वाला खाना खा भी लिया. लेकिन, अन्य मरीजों को जब लगातार शिकायत की दो विभाग में हंगामा मच गया.
दरअसल, पूरा मामला जिला अस्पताल स्थित पीपीपी मोड पर संचालित हो रहे एमसीएच विंग का है. जहां प्रसूता विभाग में भर्ती महिला मरीजों को मानक विहीन और कीड़े वाला खाना परोसा गया. जानकारी के अनुसार मरीजों को जो खाना परोसा गया, उस पर एक तीमारदार की नजर पड़ गई. उसने देखा दाल और दलिया कटोरी में कीड़े उतरा रहे हैं. इसके बाद उसने दूसरे मरीजों से पूछा तो पता चला कि कुछ महिला मरीजों ने बिना देखे खाना खा लिया है. वहीं, अन्य मरीजों ने जब अपना खाना देखा तो उनके खाने में भी कीड़े उतरा रहे थे. जिसके बाद मरीज के तीमारदार नवाज शरीफ ने एमसीएच विंग के प्रभारी से मिलकर लिखित में शिकायत की. वहीं, मरीज प्रीति यादव, उषा और रुकसाना ने भी बताया कि उन सभी के खाने में कीड़े मिले हैं. जिसकी शिकयात अस्पताल के स्टाफ से की गई है.
एमसीएच विंग के प्रभारी केसी सिंह ने बताया कि खाने में कीड़ा मिलने की शिकायत मरीजों के तीमारदार की तरफ से की गई थी. इस तरह मामले में सीएमओ और सीएमएस को अवगत करा दिया गया. अग्रिम कार्रवाई उनके स्तर से की जाएगी. वहीं, विंग प्रभारी केसी सिंह ने यह भी स्वीकार किया कि फर्म की तरफ से अस्पताल में मानक के अनुसार खाना नहीं दिया जा रहा है. गौरतलब है कि जिले में अस्पताल का यह हाल तब है जब चन्दौली एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट(आकांक्षी जिला) में चयनित है. स्वास्थ्य उसके प्रमुख इंडिकेटर में शामिल है.
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में मरीजों के खाने में निकले कीड़े, प्रिंसिपल ने बैठाई जांच