चंदौली: मुगलसराय पुलिस ने भोजपुरी फिल्मों में उभरते सितारे को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि रील लाइफ में अभिनय करते हुए यह हीरो रियल लाइफ में नकबजनी गिरोह को संचालित करता था. पुलिस ने इस गैंग के चार अन्य सदस्यों को भी रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस, 20 हजार नकदी समेत लाखों रुपये मूल्य के जेवरात बरामद किया गया है. ये शातिर चोर घटना को अंजाम देने के लिए ओला कार का प्रयोग करते था ताकि पुलिस को शक न हो.
चोरों का सरगना है भोजपुरी सितारा
- चंदौली जिले में पिछले दिनों चोरों की घटनाओं से लोग काफी परेशान थे.
- मामले की पड़ताल की गई तो चोरों का सरगना एक भोजपुरी सितारा निकला.
- भोजपुरी फिल्मों का ये हीरो नकबजनों और चोरों के गिरोह का सरदार है.
- पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मुगलसराय के भूपौली रोड से सत्येंद्र सेठ समेत पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया.
- आरोपी सतेंद्र भोजपुरी गायक भी है और कई फिल्मों में काम कर चुका है.
- यूट्यूब पर इसके मिलियन्स ब्युवर हैं.
फिल्मी कहानियों से सीख लेकर सत्येंद्र ने कहानी के मुताबिक गैंग बनाई थी. जिसके लिए उसने ओला कैब के ड्राइवर को भी गैंग का सदस्य बनाया, जो इनके लिए न सिर्फ रेकी करता था बल्कि इनको उस जगह पर ले भी जाता.
-हेमन्त कुटियाल, एसपी, चंदौली