ETV Bharat / state

भोजपुरी फिल्मों का हीरो निकला चोरों का सरगना, ऐसे देता था वारदात को अंजाम

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पुलिस ने नकबजनी गिरोह के सरगना समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह का सरगना भोजपुरी फिल्मों का सितारा है.

चोरों का सरगना निकला भोजपुरी फिल्मों का सितारा.
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 10:50 PM IST

चंदौली: मुगलसराय पुलिस ने भोजपुरी फिल्मों में उभरते सितारे को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि रील लाइफ में अभिनय करते हुए यह हीरो रियल लाइफ में नकबजनी गिरोह को संचालित करता था. पुलिस ने इस गैंग के चार अन्य सदस्यों को भी रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस, 20 हजार नकदी समेत लाखों रुपये मूल्य के जेवरात बरामद किया गया है. ये शातिर चोर घटना को अंजाम देने के लिए ओला कार का प्रयोग करते था ताकि पुलिस को शक न हो.

चोरों का सरगना निकला भोजपुरी फिल्मों का सितारा.

चोरों का सरगना है भोजपुरी सितारा

  • चंदौली जिले में पिछले दिनों चोरों की घटनाओं से लोग काफी परेशान थे.
  • मामले की पड़ताल की गई तो चोरों का सरगना एक भोजपुरी सितारा निकला.
  • भोजपुरी फिल्मों का ये हीरो नकबजनों और चोरों के गिरोह का सरदार है.
  • पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मुगलसराय के भूपौली रोड से सत्येंद्र सेठ समेत पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया.
  • आरोपी सतेंद्र भोजपुरी गायक भी है और कई फिल्मों में काम कर चुका है.
  • यूट्यूब पर इसके मिलियन्स ब्युवर हैं.

फिल्मी कहानियों से सीख लेकर सत्येंद्र ने कहानी के मुताबिक गैंग बनाई थी. जिसके लिए उसने ओला कैब के ड्राइवर को भी गैंग का सदस्य बनाया, जो इनके लिए न सिर्फ रेकी करता था बल्कि इनको उस जगह पर ले भी जाता.
-हेमन्त कुटियाल, एसपी, चंदौली

चंदौली: मुगलसराय पुलिस ने भोजपुरी फिल्मों में उभरते सितारे को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि रील लाइफ में अभिनय करते हुए यह हीरो रियल लाइफ में नकबजनी गिरोह को संचालित करता था. पुलिस ने इस गैंग के चार अन्य सदस्यों को भी रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस, 20 हजार नकदी समेत लाखों रुपये मूल्य के जेवरात बरामद किया गया है. ये शातिर चोर घटना को अंजाम देने के लिए ओला कार का प्रयोग करते था ताकि पुलिस को शक न हो.

चोरों का सरगना निकला भोजपुरी फिल्मों का सितारा.

चोरों का सरगना है भोजपुरी सितारा

  • चंदौली जिले में पिछले दिनों चोरों की घटनाओं से लोग काफी परेशान थे.
  • मामले की पड़ताल की गई तो चोरों का सरगना एक भोजपुरी सितारा निकला.
  • भोजपुरी फिल्मों का ये हीरो नकबजनों और चोरों के गिरोह का सरदार है.
  • पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मुगलसराय के भूपौली रोड से सत्येंद्र सेठ समेत पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया.
  • आरोपी सतेंद्र भोजपुरी गायक भी है और कई फिल्मों में काम कर चुका है.
  • यूट्यूब पर इसके मिलियन्स ब्युवर हैं.

फिल्मी कहानियों से सीख लेकर सत्येंद्र ने कहानी के मुताबिक गैंग बनाई थी. जिसके लिए उसने ओला कैब के ड्राइवर को भी गैंग का सदस्य बनाया, जो इनके लिए न सिर्फ रेकी करता था बल्कि इनको उस जगह पर ले भी जाता.
-हेमन्त कुटियाल, एसपी, चंदौली

Intro:चंदौली - मुग़लसराय पुलिस ने भोजपुरी फिल्मो में उभरते सितारे को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है रील लाइफ में अभिनय करते हुए यह हीरो रियल लाइफ में नकबजनी गिरोह को संचालित करता था. पुलिस ने इस गैंग के चार अन्य सदस्यों को भी रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से 2 तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, 20 हजार नकदी सहित लाखों रुपये मूल्य के जेवरात बरामद किये है. ये शातिर चोर घटना को अंजाम देने के लिए ओला कार का प्रयोग करते थे ताकि पुलिस को शक न हो. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.


Body:स्क्रीन पर दिख रहा युवक का नाम सतेंद्र सेठ है. सतेंद्र भोजपुरी फिल्म के उभरते सितारा है. सिल्वर स्क्रीन पर चोर और बदमास से लोहा लेते है, तो रियल लाइफ में खुद चोरो का सरदार है. भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुका है चोरों का गिरोह संचालित करते मिला तो पुलिस भी हैरान रह गई.

बाईट--हेमन्त कुटियाल एसपी चन्दौली

चंदौली जिले में पिछले दिनों चोरों की घटनाओं से लोग काफी परेशान थे. मामले की पड़ताल की गई तो चोरों का सरगना एक भोजपुरी सितारा निकला. लोगों को शायद विश्वास न हो कि फिल्मों की बड़ी स्क्रीन पर आप जिसकी आवाज वह सुन रहे हैं, वह नकबजनों और चोरों के गिरोह का सरदार है. पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मुगलसराय के भूपौली रोड से सत्येंद्र सेठ समेत पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया. सतेंद्र भोजपुरी गायक भी है और कई फिल्मों में काम कर चुका है.यूट्यूब पर इसके मिलियन्स ब्युवर है. पुलिस के अनुसार गिरोह ने जनपद सहित आसपास के इलाके में दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.

बाईट-- हेमन्त कुटियाल एसपी चन्दौली

फिल्मी कहानियों से सीख लेकर सत्येंद्र ने कहानी के मुताबिक गैंग बनाई थी. जिसके लिए उसने ओला कैब के ड्राइबर को भी गैंग का सदस्य बनाया जो इनके लिए ना सिर्फ रेकी करता था बल्कि इनको उस जगह पर ले भी जाता था जिससे पुलिस को शक न हो

बाईट--हेमन्त कुटियाल एसपी चन्दौली।

Conclusion:फिल्मो के क्लाइमेक्स सीन की तरह अपराधी चाहे जितना चालक हो कानून की गिरफ्त में आ ही जाता है. उसी तरह रियल लाइफ का यह विलेन अब सलाखों के पीछे है..

कमलेश गिरी
चन्दौली
9452845730
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.