ETV Bharat / state

यूपी में लागू होगा महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बिहार का यह नियम, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर को मिलेगा पाॅवर - INITIATIVE OF UP RTO

Initiative of UP RTO : परिवहन विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है.

यूपी आरटीओ.
यूपी आरटीओ. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 12, 2024, 11:45 AM IST

लखनऊ : देश के विभिन्न राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार और मध्य प्रदेश की तरह ही अब उत्तर प्रदेश सरकार भी परिवहन विभाग के मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर्स को पाॅवर देगी. अभी तक यूपी में ये पाॅवरलेस हैं, लेकिन कुछ ही दिनों में पाॅवर से लैस हो जाएंगे.

यूपी में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर को मिलेगा पाॅवर. देखें खास खबर (Video Credit : ETV Bharat)

दरअसल, हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने परिवहन विभाग में तैनात आरआई के पद को एमवीआई में परिवर्तित कर दिया है. अब यूपी से आरआई का पद खत्म हो गया है और इसकी जगह एमवीआई ने ले ली है. पद नाम बदला, लेकिन अभी तक एमवीआई को जो राज्य जितने अधिकार देते हैं वह अधिकार यूपी में नहीं मिले हैं. अब परिवहन विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है. जल्द ही शासन की तरफ से इस प्रस्ताव पर मुहर लगेगी और एमवीआई भी एआरटीओ प्रवर्तन और पीटीओ की तरह सड़क पर उतरकर वाहनों की चेकिंग कर सकेंगे. तकनीकी जांच करेंगे. साथ ही शोरूम में भी जाकर गाड़ियों की चेसिस भी वेरिफाई करेंगे.


अभी तक देश में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ही ऐसे राज्य थे जहां पर परिवहन विभाग कार्यालय में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर तैनात नहीं थे. यहां पर तकनीकी अधिकारी के रूप में आरआई की तैनाती है, लेकिन हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने अन्य राज्यों की तरह ही उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग कार्यालय में तैनात आरआई का पद नाम बदलकर एमवीआई कर दिया. इसके बाद अब सिर्फ उत्तराखंड ही ऐसा राज्य बचा है जहां पर अभी भी आरआई पदनाम बरकरार है.

आरआई से एमवीआई पदनाम में परिवर्तित हुए अधिकारियों को अब मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर पदनाम के अंतर्गत आने वाले प्राधिकार भी सौंपे जाने की तैयारी शुरू हो गई है. अब वे उत्तर प्रदेश की सड़कों पर उतरेंगे, साथ ही कार्यालय में भी अपनी पहले की तरह ही भूमिका निभाते रहेंगे. यानी एमवीआई अब दोहरा काम करेंगे. कार्यालय में आने वाली गाड़ियों की तकनीकी जांच कर फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करेंगे तो सड़क पर उतरकर तकनीकी रूप से अनफिट होते हुए भी दौड़ रही गाड़ियों की चेकिंग कर कार्रवाई भी करेंगे.

मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के सड़क पर उतरने से फायदा ये होगा कि कागजों पर फिट लेकिन भौतिक रूप से अनफिट वाहन जो दुर्घटना का सबब बन सकते हैं उन पर नकेल कसी जा सकेगी. इसके बाद यह वाहन हादसे का कारण नहीं बनेंगे जिससे बढ़ते सड़क हादसों का ग्राफ भी नियंत्रित किया जा सकेगा. परिवहन विभाग के अधिकारी बताते हैं कि प्रवर्तन कार्य की भूमिका जब मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर निभाएंगे तो इसका काफी लाभ विभाग को भी मिलेगा. विभाग के राजस्व में इजाफा होगा और अनफिट वाहनों से असमय ही काल के गाल में समा जाने वाले लोगों को भी बचाया जा सकेगा.


सड़क हादसों पर होगा नियंत्रण

लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश में आर आई के कुल 124 पद हैं, लेकिन वर्तमान में 66 की ही तैनाती है. अब यह सभी 66 आरआई मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के रूप में काम करेंगे. एमवीआई के अलावा अब सरकार ने तहसीलों पर 351 एएमवीआई के पदों की भी अनुमति दे दी है. यह पद भी भरे जाएंगे. इसके अलावा सभी 75 जिलों में एक-एक एआरटीओ रोड सेफ्टी की तैनाती की जाएगी. इनमें से पहले चरण में 36 एआरटीओ रोड सेफ्टी पदों को भरे जाने की संस्तुति सरकार की तरफ से कर दी गई है. अब आयोग से इन पदों को जल्द से जल्द भरा जाएगा. एआरटीओ रोड सेफ्टी, एमवीआई और एएमवीआई की तैनाती से आने वाले दिनों में सड़क दुर्घटनाओं पर काफी हद तक नियंत्रण स्थापित हो सकेगा.




एडिशन ट्रांसपोर्ट कमिश्नर रोड सेफ्टी पुष्पसेन सत्यार्थी का कहना है कि हाल ही में सरकार की तरफ से आरआई का पदनाम परिवर्तित कर दिया गया है. अब देश के विभिन्न राज्यों में तैनात मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर की तरह ही यूपी में तैनात एमवीआई को भी वही सब प्राधिकार प्रदान किए जाएंगे. इस पर शासन विचार कर रहा है. एमवीआई दोहरा काम करेंगे. कार्यालय में वाहनों की तकनीकी जांच करेंगे. साथ ही सड़क पर वाहनों की चेकिंग भी करेंगे. इसके अलावा अन्य राज्यों की तरह डीलर प्वाइंट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था के साथ शोरूम पर जाकर वाहनों की चेसिस भी वेरीफाई करेंगे. एआरटीओ रोड सेफ्टी और एएमवीआई के पद भी जल्द भरे जाएंगे.


यह भी पढ़ें : इधर CM योगी ने किए धड़ाधड़ ट्रांसफर, उधर बैठा जुगाड़ और रुक गया तबादला - rto news

यह भी पढ़ें : LUCKNOW NEWS : हजारों वाहन बंद कर, बकाया पैसा वसूलने में नंबर दो पर पहुंचा लखनऊ जोन

लखनऊ : देश के विभिन्न राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार और मध्य प्रदेश की तरह ही अब उत्तर प्रदेश सरकार भी परिवहन विभाग के मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर्स को पाॅवर देगी. अभी तक यूपी में ये पाॅवरलेस हैं, लेकिन कुछ ही दिनों में पाॅवर से लैस हो जाएंगे.

यूपी में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर को मिलेगा पाॅवर. देखें खास खबर (Video Credit : ETV Bharat)

दरअसल, हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने परिवहन विभाग में तैनात आरआई के पद को एमवीआई में परिवर्तित कर दिया है. अब यूपी से आरआई का पद खत्म हो गया है और इसकी जगह एमवीआई ने ले ली है. पद नाम बदला, लेकिन अभी तक एमवीआई को जो राज्य जितने अधिकार देते हैं वह अधिकार यूपी में नहीं मिले हैं. अब परिवहन विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है. जल्द ही शासन की तरफ से इस प्रस्ताव पर मुहर लगेगी और एमवीआई भी एआरटीओ प्रवर्तन और पीटीओ की तरह सड़क पर उतरकर वाहनों की चेकिंग कर सकेंगे. तकनीकी जांच करेंगे. साथ ही शोरूम में भी जाकर गाड़ियों की चेसिस भी वेरिफाई करेंगे.


अभी तक देश में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ही ऐसे राज्य थे जहां पर परिवहन विभाग कार्यालय में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर तैनात नहीं थे. यहां पर तकनीकी अधिकारी के रूप में आरआई की तैनाती है, लेकिन हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने अन्य राज्यों की तरह ही उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग कार्यालय में तैनात आरआई का पद नाम बदलकर एमवीआई कर दिया. इसके बाद अब सिर्फ उत्तराखंड ही ऐसा राज्य बचा है जहां पर अभी भी आरआई पदनाम बरकरार है.

आरआई से एमवीआई पदनाम में परिवर्तित हुए अधिकारियों को अब मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर पदनाम के अंतर्गत आने वाले प्राधिकार भी सौंपे जाने की तैयारी शुरू हो गई है. अब वे उत्तर प्रदेश की सड़कों पर उतरेंगे, साथ ही कार्यालय में भी अपनी पहले की तरह ही भूमिका निभाते रहेंगे. यानी एमवीआई अब दोहरा काम करेंगे. कार्यालय में आने वाली गाड़ियों की तकनीकी जांच कर फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करेंगे तो सड़क पर उतरकर तकनीकी रूप से अनफिट होते हुए भी दौड़ रही गाड़ियों की चेकिंग कर कार्रवाई भी करेंगे.

मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के सड़क पर उतरने से फायदा ये होगा कि कागजों पर फिट लेकिन भौतिक रूप से अनफिट वाहन जो दुर्घटना का सबब बन सकते हैं उन पर नकेल कसी जा सकेगी. इसके बाद यह वाहन हादसे का कारण नहीं बनेंगे जिससे बढ़ते सड़क हादसों का ग्राफ भी नियंत्रित किया जा सकेगा. परिवहन विभाग के अधिकारी बताते हैं कि प्रवर्तन कार्य की भूमिका जब मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर निभाएंगे तो इसका काफी लाभ विभाग को भी मिलेगा. विभाग के राजस्व में इजाफा होगा और अनफिट वाहनों से असमय ही काल के गाल में समा जाने वाले लोगों को भी बचाया जा सकेगा.


सड़क हादसों पर होगा नियंत्रण

लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश में आर आई के कुल 124 पद हैं, लेकिन वर्तमान में 66 की ही तैनाती है. अब यह सभी 66 आरआई मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के रूप में काम करेंगे. एमवीआई के अलावा अब सरकार ने तहसीलों पर 351 एएमवीआई के पदों की भी अनुमति दे दी है. यह पद भी भरे जाएंगे. इसके अलावा सभी 75 जिलों में एक-एक एआरटीओ रोड सेफ्टी की तैनाती की जाएगी. इनमें से पहले चरण में 36 एआरटीओ रोड सेफ्टी पदों को भरे जाने की संस्तुति सरकार की तरफ से कर दी गई है. अब आयोग से इन पदों को जल्द से जल्द भरा जाएगा. एआरटीओ रोड सेफ्टी, एमवीआई और एएमवीआई की तैनाती से आने वाले दिनों में सड़क दुर्घटनाओं पर काफी हद तक नियंत्रण स्थापित हो सकेगा.




एडिशन ट्रांसपोर्ट कमिश्नर रोड सेफ्टी पुष्पसेन सत्यार्थी का कहना है कि हाल ही में सरकार की तरफ से आरआई का पदनाम परिवर्तित कर दिया गया है. अब देश के विभिन्न राज्यों में तैनात मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर की तरह ही यूपी में तैनात एमवीआई को भी वही सब प्राधिकार प्रदान किए जाएंगे. इस पर शासन विचार कर रहा है. एमवीआई दोहरा काम करेंगे. कार्यालय में वाहनों की तकनीकी जांच करेंगे. साथ ही सड़क पर वाहनों की चेकिंग भी करेंगे. इसके अलावा अन्य राज्यों की तरह डीलर प्वाइंट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था के साथ शोरूम पर जाकर वाहनों की चेसिस भी वेरीफाई करेंगे. एआरटीओ रोड सेफ्टी और एएमवीआई के पद भी जल्द भरे जाएंगे.


यह भी पढ़ें : इधर CM योगी ने किए धड़ाधड़ ट्रांसफर, उधर बैठा जुगाड़ और रुक गया तबादला - rto news

यह भी पढ़ें : LUCKNOW NEWS : हजारों वाहन बंद कर, बकाया पैसा वसूलने में नंबर दो पर पहुंचा लखनऊ जोन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.