चंदौली: जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के औद्योगिक नगर फेज-2 स्थित धागे की एक फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. इस अग्निकांड के दौरान फैक्ट्री में मौजूद धागे बनाने वाली रुई समेत कई मशीनें जलकर खाक हो गई हैं. सूचना पर पहुंची मुगलसराय फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
फैक्ट्री में आग लगने के बाद वहां काम रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. लेकिन, फैक्ट्री के अंदर जाने का कोई रास्ता न होने के कारण जेसीबी बुलाकर दीवार को तोड़ा गया, इसके बाद दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.
औद्योगिक प्रतिष्ठान में नहीं था अग्निशमन संयंत्र
औद्योगिक क्षेत्र में यह कोई पहली घटना नहीं है. पिछले एक साल में करीब आधा दर्जन औद्योगिक इकाइयों आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इसके बावजूद फैक्ट्रियों में अग्निशमन संयंत्र के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. शायद यहीं वजह है कि बार-बार आग लगने की घटना सामने आ रही है.