चंदौली : जिले में गुरुवार को फैमिली कोर्ट के बाहर दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ. बवाल में लात-घूंसे के साथ जमकर ईंट-पत्थर चले. जिसके कारण कोर्ट परिसर के बाहर अफरा-तफरी मच गई. मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. पुलिस ने मारपीट में घायल व्यक्ति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई. बता दें कि चंदौली जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र से एक युवती मुकदमें की सुनवाई के लिए फैमली कोर्ट पहुंची थी.
आरोप है कि पीड़ित युवती के साथ कुटिया गांव निवासी अवधेश जायसवाल ने कुछ दिन पहले छेड़छाड़ की थी. पीड़िता ने घटना की तहरीर दी थी, इसी मुकदमें की सुनवाई आज कोर्ट में होनी थी. मुकदमें की सुनवाई के लिए पीड़िता और आरोपी पक्ष के लोग कोर्ट पहुंचे थे. आरोप है कि कोर्ट परिसर से बाहर आरोपी पक्ष के लोगों ने पीड़िता को मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. विवाद बढ़ने पर मारपीट के बाद पत्थरबाजी होने लगी.
मारपीट में पीड़ित पक्ष का एक व्यक्ति घायल हो गया. पीड़ित पक्ष ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को पकड़कर थाने ले गई. फिलहाल पुलिस घायल का मेडिकल कराकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है. सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मारपीट के आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, उन्हें जेल भेजने की कार्रवाही की जा रही है.