ETV Bharat / state

डॉक्टर हत्याकांड: ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

author img

By

Published : Feb 3, 2021, 8:46 AM IST

चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र टांडा कला में दो दिन पूर्व लापता हुए डॉक्टर अरुण शर्मा की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए थाने में जमकर हंगामा किया है. वहीं पुलिस अभी भी डॉक्टर के शव का पता नहीं लगा पाई है.

डॉक्टर हत्याकांड.
डॉक्टर हत्याकांड.

चंदौली: जिले के बलुआ थाना क्षेत्र टांडा कला में दो दिन पूर्व लापता हुए दवा व्यवसायी डॉक्टर अरुण शर्मा की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस की माने तो प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की हत्या कर दी और शव को गंगा में फेंक दिया था. इस आशंका के चलते पुलिस टीम नाविकों और गोताखोरों की मदद से गंगा में सर्च अभियान चला रही है. वहीं पूरे मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए थाना में जमकर हंगामा किया है. परिजनों का पुलिस पर आरोप है कि मृतक के घर से जेवर और रुपयों से भरा बक्सा पुलिस अपने साथ ले गई है. जिसका कुछ पता नहीं चल रहा है.

यह है पूरा मामला
दअरसल, बलुआ क्षेत्र निवासी अरुण शर्मा शनिवार की रात से अचानक लापता हो गए थे. देर रात तक घर न पहुंचने से चिंतित परिजनों की काफी तलाश के बाद भी सफलता न मिलने पर बलुआ थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिसिया छानबीन में शक की सुई पत्नी और दवा की दुकान पर काम करने वाले एक युवक पर गई. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि इन दोनों का अवैध संबंध था. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. दोनों ने जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि लापता अरुण की हत्या कर शव को गंगा में फेंक दिया है. दोनों को हिरासत में लेकर उनकी निशानदेही के बाद पुलिस गंगा नदी में शव की तलाश में जुट गई. लेकिन घटना इतने दिन बाद भी अब तक किसी तरह की कोई सफलता नहीं मिल पाई है,और तलाश जारी है.

पुलिस पर गंभीर आरोप
इस दौरान परिजनों से स्थानीय थाना इंचार्ज पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस पैसे की लालच में आरोपी को सहूलियत दे रही है. लोगों का आरोप है कि पुलिस गिरफ्तारी के समय घर लाखों रुपये नकद और जेवरात अपने साथ ले आई थी. पुलिस की नीयत ठीक नहीं है, और वह कार्रवाई से बच रही है. सैकड़ों की संख्या में लोग बलुआ थाने पर पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारे बाजी की.

चंदौली: जिले के बलुआ थाना क्षेत्र टांडा कला में दो दिन पूर्व लापता हुए दवा व्यवसायी डॉक्टर अरुण शर्मा की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस की माने तो प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की हत्या कर दी और शव को गंगा में फेंक दिया था. इस आशंका के चलते पुलिस टीम नाविकों और गोताखोरों की मदद से गंगा में सर्च अभियान चला रही है. वहीं पूरे मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए थाना में जमकर हंगामा किया है. परिजनों का पुलिस पर आरोप है कि मृतक के घर से जेवर और रुपयों से भरा बक्सा पुलिस अपने साथ ले गई है. जिसका कुछ पता नहीं चल रहा है.

यह है पूरा मामला
दअरसल, बलुआ क्षेत्र निवासी अरुण शर्मा शनिवार की रात से अचानक लापता हो गए थे. देर रात तक घर न पहुंचने से चिंतित परिजनों की काफी तलाश के बाद भी सफलता न मिलने पर बलुआ थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिसिया छानबीन में शक की सुई पत्नी और दवा की दुकान पर काम करने वाले एक युवक पर गई. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि इन दोनों का अवैध संबंध था. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. दोनों ने जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि लापता अरुण की हत्या कर शव को गंगा में फेंक दिया है. दोनों को हिरासत में लेकर उनकी निशानदेही के बाद पुलिस गंगा नदी में शव की तलाश में जुट गई. लेकिन घटना इतने दिन बाद भी अब तक किसी तरह की कोई सफलता नहीं मिल पाई है,और तलाश जारी है.

पुलिस पर गंभीर आरोप
इस दौरान परिजनों से स्थानीय थाना इंचार्ज पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस पैसे की लालच में आरोपी को सहूलियत दे रही है. लोगों का आरोप है कि पुलिस गिरफ्तारी के समय घर लाखों रुपये नकद और जेवरात अपने साथ ले आई थी. पुलिस की नीयत ठीक नहीं है, और वह कार्रवाई से बच रही है. सैकड़ों की संख्या में लोग बलुआ थाने पर पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारे बाजी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.