चंदौली: जिले की सदर ब्लॉक के हथियानी ग्राम पंचायत से प्रधान पद के उम्मीदवार राजेंद्र चौहान की मंगलवार को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. राजेंद्र चौहान पिछले तीन दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे, जिनको उपचार के लिए चंदौली स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी मौत से ग्राम पंचायत में होने वाले ग्राम प्रधान के चुनाव का समीकरण अचानक से बदल गया है. हालांकि प्रशासनिक अमले ने प्रत्याशी के मौत की इंकार किया है.
तीन उम्मीदवार थे मैदान
बता दें कि अबकी बार हथियानी ग्राम पंचायत से प्रधान पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन कराया था. इसमें निवर्तमान प्रधान संजीव यादव, राजेश यादव व राजेंद्र चौहान शामिल हैं. चुनावी भागदौड़ में राजेंद्र चौहान की पिछले तीन दिनों से तबियत खराब थी. उन्हें अस्वस्थ देख परिजनों ने उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका उपचार चल रहा था. मंगलवार को अचानक उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई और जब तक परिजन कुछ समझ पाते उनकी अस्पताल में ही मौत हो गई. उनके मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
बदल गया चुनावी समीकरण
ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार राजेंद्र की मौत से हथियानी ग्राम प्रधानी के चुनाव का पूरा समीकरण एकाएक बदल गया है. इससे जहां पूरे गांव में शोक की लहर है, वहीं उनके प्रतिद्वंदी भी राजेंद्र चौहान की मौत से आहत नजर आ रहे हैं. लोगों की माने ग्राम पंचायत चुनावी मैदान में राजेंद्र अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर दे रहे थे, उनके निधन से समर्थकों में निराशा है. हालांकि अभी तक पंचायत चुनाव की जिम्मेदारी संभालने वाले अफसरों को किसी तरह की कोई जानकारी प्राप्त नहीं है.
इसे भी पढ़ें-पूरे विधि-विधान के साथ की गई सांड की अन्त्येष्टि, देखें वीडियो
मौत की जानकारी से किया इंकार
इस सम्बन्ध में निर्वाचन कार्मिक अधिकारी व सीडीओ अजितेंद्र नारायण पांडेय ने बताया कि हथियानी ग्राम पंचायत के उम्मीदवार की मौत की सूचना नहीं है. सूचना मिलने पर राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार जो कार्रवाई होगी, उसे अमल में लाया जाएगा.