चन्दौलीः जिले में बीते दो दिनों में तीन अज्ञात लोगों के शव मिल चुके हैं. शनिवार को अलीनगर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अलीनगर थाना क्षेत्र के गुप्ता पेट्रोल पम्प के समीप नाले में एक शव देखा गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. अलीनगर थाना प्रभारी संतोष सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई है. प्रथम दृष्टया हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है.
थाना प्रभारी अलीनगर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नाले में एक अज्ञात युवक का शव मिला है. उसकी शिनाख्त कराई जा रही है. शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी.
गौरतलब है कि शुक्रवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अज्ञात महिला व युवक के शव मिले थे. इनकी अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पिछले दो दिनों में तीन शव मिलने से एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे है.
ये भी पढ़ेंः अटल बिहारी वाजपेयी जयंती: सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को बांटे टैबलेट
रेल ट्रैक पर मिला वृद्ध का शव
अलीनगर थाना क्षेत्र के ही संघति गांव निवासी अमरनाथ चौहान (60) शुक्रवार की देर शाम पटना रेलवे लाइन स्थित महेवा गांव के पास गया था. इसी दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप